Fact Check: पत्नी के साथ घर में गर्लफ्रेंड को भी रख सकता है पति? जानें इस वायरल दावे का क्या है सच
Fact Check: अखबार की कटिंग में के कहा गया है कि पत्नी के साथ गर्लफ्रेंड को भी घर में रख सकते हैं. अब इसे लेकर तरह-तरह के दावे किये जा रहे हैं. ये कटिंग इंटरनेट पर तेजी से शेयर की जा रही है.
![Fact Check: पत्नी के साथ घर में गर्लफ्रेंड को भी रख सकता है पति? जानें इस वायरल दावे का क्या है सच court says Husband can stay at home with wife and girlfriend Know the truth of viral claim Fact Check Fact Check: पत्नी के साथ घर में गर्लफ्रेंड को भी रख सकता है पति? जानें इस वायरल दावे का क्या है सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/e49d6f9777036d347a04e7ee83a94cb31679379576196398_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Husband Wife and Girlfriend Fact Check: कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें ऐसी खबर छपी है की उसे पढ़कर कोई भी चौंक जाये. सोशल मीडिया यूजर्स इस खबर के स्क्रीनशॉट को शेयर कर रहे हैं. अखबार की इस कटिंग में के कहा गया है कि पत्नी के साथ गर्लफ्रेंड को भी घर में रख सकते हैं. अब इसको लेकर तरह-तरह के दावे किये जा रहे हैं. हाल में ही ये कटिंग इंटरनेट पर तेजी से शेयर की जा रही है. आइये जानते हैं कि वायरल हो रही अखबार की कटिंग की असली सच्चाई क्या है? ये खबर कितनी सच है और कितनी झूठ?
क्या पोस्ट हो रहा वायरल?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. जिसकी हेडलाइन है 'अब पत्नी के साथ घर में रह सकेगी गर्लफ्रेंड भी: कोर्ट'. इस अखबार की कटिंग को इंस्टाग्राम में hello_friends72 नाम के पेज से एक मीम्स बनाकर उसको ग्राफिक के जैसा बनाया गया है. जिसमें बीच में लिखा है कि 'भगवान जज की उम्र लंबी करे' और नीचे एक हंसने वाले इमोजी के साथ लिखा है कि 'अब और कितने अच्छे दिन चाहिए'. सोशल मीडिया पर इस खबर के शब्द 'अच्छे दिन' को लेकर इसे मोदी सरकार से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
क्या है वायरल दावे का सच?
हमने इसकी जांच की तो पाया कि ये दावा पूरी तरह से फर्जी और गलत है. दरअसल, दिलीप खरे नाम के एक फेसबुक यूजर ने 23 दिसंबर, 2013 को इस अखबार की कटिंग को पोस्ट किया था. ये खबर मध्य प्रदेश के खंडवा की थी, जिसमें एक लोक अदालत में पति-पत्नी और गर्लफ्रेंड को लेकर समझौता हुआ था जो आपसी सहमति पर आधारित था.
साल देखकर ये पता लगता है कि ये खबर हाल-फिलहाल की नहीं है, बल्कि 10 साल पुरानी है. कुल मिलाकर साल 2013 में लोक अदालत में हुए एक समझौते की खबर को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है, जिससे लोग भ्रमित हो रहे हैं और बगैर जाने समझे शेयर कर रहे हैं.
क्या थी पूरी खबर?
साल 2013 में शांति नाम की एक महिला ने अपने पति बसंत (बिजली विभाग में लाइनमैन) को लेकर शिकायत की थी कि वो पिछले 10 साल से अन्य महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में है और उसको घर में रख लिया है.परिवार परामर्श केंद्र जाने के बाद भी इस मामले का कोई हल नहीं निकला था. इसके बाद लोक अदालत के विशेष जज गंगाचरण दुबे ने जब मामले की जांच कराई तो इसमें घरेलू हिंसा की बात सामने आई. इसके बाद बसंत और उसकी गर्लफ्रेंड राजकुंवर को नोटिस जारी हुआ था. फिर, गंगाचरण दुबे ने तीनों पक्षों की आपसी सहमति के बाद उनके बीच सुलह-समझौता करवाया था. समझौते के बाद ये तय हुआ था कि घर के बीच वाले कमरे में पति बसंत रहेगा, एक कमरे में पत्नी शांति और दूसरी तरफ के कमरे में गर्लफ्रेंड राजकुंवर रहेगी. महीने के 15-15 दिन पत्नी और गर्लफ्रेंड के साथ बसंत बिताएगा. इसके अलावा, बसंत की प्रॉपर्टी में शांति और राजकुंवर को आधा-आधा हिस्सा मिलेगा. उस समय ये खबर काफी चर्चित थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)