नई दिल्ली: सच्चाई के सेंसेक्स में हमने एक ऐसे वीडियो की पड़ताल की है, जिसका सच हमारे एक दर्शक ने हमसे पूछा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग नमाज अदा कर रहे हैं. ये वीडियो लॉकडाउन के समय का बताया जा रहा है. एबीपी न्यूज के दर्शक के सवाल पर हमने वायरल वीडियो की पड़ताल की.

वायरल वीडियो में कतार में खड़े लोग नमाज पढ़ते दिख रहे हैं. कार के अंदर से ये वीडियो शूट किया गया है. कार में सवार शख्स वीडियो शूट करते हुए कह रहा है, "ये देखिए. क्या यहां कोरोना का डर नहीं? इसको भी रोकना चाहिए. ये रुकना चाहिए."

रोहित मान ने ट्विटर पर ये वीडियो शेयर करते हुए एबीपी न्यूज, अमित शाह, अरविंद केजरीवाल को टैग किया है. साथ में लिखा है, 'दिल्ली के पटपड़गंज में लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन किया जा रहा है. कृपया जवाब दीजिए.'

पड़ताल में सच क्या सामने आया?
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल था. इसलिए सच की तलाश भी सोशल मीडिया से शुरू की. तहकीकात की तो हमारी टीम को डीसीपी ईस्ट दिल्ली के ट्वीटर हैंडल पर एक ट्वीट मिला. उन्होंने वीडियो का खंडन करते लिखा था, "ये पूरी तरह गलत है. अफवाह फैलाने के लिए गलत इरादे से पुराने वीडियो का इस्तेमाल किया जा रहा है. कृपया अफवाहों को पोस्ट करने और फैलाने से पहले जांच लें."

दिल्ली पुलिस का ये वक्तव्य उसी वीडियो के बारे में था जिसकी तहकीकात करने की गुजारिश एबीपी न्यूज से की गई थी. वायरल वीडियो की तहकीकात में दिल्ली पुलिस के ट्वीट के आधार पर ये कहा जा सकता है कि ये वीडियो पुराना है. इसका इस्तेमाल अफवाह फैलाने के लिए किया जा रहा है. इसलिए हमारी तहकीकात में ये वीडियो और इसके साथ दिया जा रहा संदेश झूठा साबित हुआ है.



इंटरनेट पर फैल रहे हर दावे और अफवाह का सच जानने के लिए सोमवार से शुक्रवार एबीपी न्यूज़ पर 8.30 बजे 'सच्चाई का सेंसेक्स जरुर देखें.

ये भी पढ़ें-

सच्चाई का सेंसेक्स: क्या पृथ्वी पर प्रलय आने वाली है? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

सच्चाई का सेंसक्स: थाने के अंदर चौकी इंचार्ज ने लड़की के साथ वीडियो बनाया? सच जानिए