Fact Check: अकाश अंबानी ने की शाहरुख खान की डिसरिस्पेक्ट? क्या अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग का है वीडियो, जानें इसका सच
शाहरुख खान का यह वीडियो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग का नहीं है. इसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की तीन दिन की प्री-वेडिंग सेरेमनी का लैविश सेलिब्रेशन खत्म हो चुका है, लेकिन अभी भी सेलिब्रेशन की फोटो और वीडियो सोशल मडिया पर छाई हुई हैं. इस बीच एक वीडियो को लेकर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के फैंस बेहद नाराज हैं और उनका ऐसा कहना है कि अंबानी फैमिली के फंक्शन में शाहरुख खान के साथ डिसरिस्पेक्टफुल तरीके से बिहेव किया गया.
फैंस वीडियो शेयर करके कह रहे हैं कि मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने डांस करते वक्त शाहरुख खान का हाथ पकड़कर साइड हटा दिया. अब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. फेसबुक पर उदयराज पारस पीएम नाम के यूजर ने 7 मार्च 2024 को एक वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया था कि उनकी अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में डिसरिस्पेक्ट की गई.
वीडियो में क्या है?
वीडियो में आकाश अंबानी, शाहरुख खान, रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं. थोड़ी देर बाद आकाश अंबानी अपनी माता नीता अंबानी का हाथ पकड़कर डांस करने के लिए लाते हैं. नीता अंबानी का हाथ शाहरुख खान भी पकड़े हुए दिख रहे हैं. इस दौरान आकाश अंबानी शाहरुख खान से कान में कुछ कहते हैं और साइड में हाथ करके कुछ इशारा भी करते हैं. इसके बाद शाहरुख खान नीता अंबानी का हाथ छोड़ देते हैं और नीता अंबानी एवं आकाश अंबानी डांस करने लगते हैं. इस बीच शाहरुख खान किसी शख्स से बात करते दिख रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करके लोग तरह-तरह के दावे कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि आकाश अंबानी ने शाहरुख खान की डिसरिस्पेक्ट की और उन्हें साइड हटने के लिए कहा. हालांकि, शाहरुख खान और आकाश अंबानी की यह बात काफी नॉर्मल लग रही है और न ही ऐसा लगा कि आकाश अंबानी के कुछ कहने से शाहरुख खान नाराज हो गए. न ही आकाश अंबानी के चेहरे ऐसा कुछ लगा. हालांकि, वीडियो में ढोल बज रहे हैं और काफी शोर हो रहा है तो यह बता पाना मुश्किल है कि असल में दोनों के बीच बात क्या हुई.
5 साल पुराना है वीडियो
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने जब जांच शुरू की तो इसके स्क्रीनग्रैब से रिवर्स सर्च किया. इससे हमें बहुत सारे वीडियो मिले, जिनमें से कुछ अभी पोस्ट किए गए थे और काफी सारे ऐसे भी वीडियो मिले जो 2019 के थे. 2019 में भी यही वीडियो शेयर किया गया था. इससे साफ होता है कि यह वीडियो अनंत अंबानी की प्री- वेडिंग सेरेमनी का तो नहीं है. इसके बाद हमें 2019 की कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिनसे पता चला कि यह आकाश अंबानी की शादी का वीडियो है. इनमें देखा जा सकता है कि शाहरुख खान समेत सभी सेलेब्स अंबानी फैमिली के साथ जमकर डांस कर रहे हैं.
बारात के दौरान का यह वीडियो 2019 में भी इसी तरह के दावों के साथ शेयर किया गया था. इस बात को और पुख्ता करने के लिए हमने और जांच की और 2019 की आकाश अंबानी की शादी की फोटो देखीं. इन फोटो में आकाश, नीता और शाहरुख खान वही कपड़े पहने हुए दिख रहे हैं, जो वायरल वीडियो में पहने नजर आ रहे हैं. इससे साफ है कि वायरल वीडियो का अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन से कोई संबंध नहीं है.
अंबानी फैमिली ने 1 से 3 मार्च के लिए गुजरात के जामनगर में अनंत और राधिका मार्चेंट की प्रे-वेडिंग सेरेमनी के लिए ग्रैंड सेलिब्रेशन का आयोजन किया था. इस फंक्शन में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के मालिक स्टीव जॉब्स, कतर के पीएम और देश में राजनीति, खेल एवं एंटरटेनमेंट से जुड़ी तमाम बड़ी और नामचीन हस्तियों ने शिरकत की थी.