Donald Trump Fact Check: हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर आशंका जताई थी. 18 मार्च को ट्रंप ने दावा किया था कि उन्हें पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 130,000 डॉलर के भुगतान की जांच के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया जा सकता है. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका एक और बयान तेजी से वायरल हो रहा है. इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि अपनी गिरफ्तारी के लिए जिम्मेदार प्रदर्शनकारियों की कानूनी फीस का भुगतान ट्रंप करेंगे, जिसे एक व्यंग के रूप में शेयर किया गया था. वहीं, इस मामले में सेव अमेरिका का एक लेटर भी वायरल हो रहा है. हालांकि, इस वायरल दावे की सच्चाई क्या है, इसकी जानकारी हम आपको विस्तार से देंगे.


वायरल हो रहा सेव अमेरिका का लेटर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक यूजर ने लेटर पोस्ट किया है. जिसमें डोनाल्ड ट्रंप के नाम से एक बयान छपा हुआ है. इसमें लिखा है कि मैं न्यूयॉर्क में मंगलवार को मेरे लिए विरोध करने वाले हर व्यक्ति के लिए कानूनी शुल्क का भुगतान करूंगा जब मुझे गिरफ्तार किया जाएगा. मेरा मतलब है इस बार. मैं हर बार की तरह न तो भूलूंगा और न ही पीछे हटूंगा! हम जहां जाते हैं तो सब जाते हैं. याद रखें, वे मेरे लिए नहीं आ रहे हैं, वे आप सभी के लिए आ रहे हैं. इसलिए मैं चाहता हूं कि आप सभी मेरे और एफबीआई एजेंटों के बीच खड़े हों और मानव ढाल बनें. इस लेटर में सबसे ऊपर सेव अमेरिका और राष्ट्रपति गूफी जे. ट्रंप लिखा हुआ है. इसके नीचे 19 मार्च, 2023 तारीख और स्टेटमेंट बाय डोनाल्ड जे. ट्रंप संयुक्त राज्य अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति लिखा हुआ है.






दरअसल, इससे पहले के बयान झूठे हैं, जिसमें गिरफ्तारी की अफवाहों के बीच ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया गया था. शुरुआती जांच में हमें एक बयान मिला जिसमें बताया गया कि ट्रंप प्रदर्शनकारियों को भुगतान करेंगे, जिसे 19 मार्च को एक व्यंग्यपूर्ण ट्विटर अकाउंट के माध्यम से शेयर किया गया था. हालांकि कुछ ऑनलाइन यूजर्स ने इसे मजाक के तौर पर लिया और कहा कि दूसरों को यह सोचकर गुमराह किया गया है कि स्क्रीनशॉट में ट्रंप का विश्वसनीय  बयान दिखाया गया है. इसमें ढेरों कमेंट्स के साथ अन्य ट्वीट्स भी है. जिसमें लिखा है कि इंतज़ार- मुझे लगा कि ट्रंप के वकीलों ने कहा है कि वो शांतिपूर्वक आत्मसमर्पण करेंगे. मुझे लगता है कि झूठे (ट्रंप) ने अपना मन बदल लिया. वह वास्तव में किसी भी चीज़ के लिए भुगतान नहीं करेगा. 


क्या है सच्चाई?
इस मामले की पड़ताल करने के लिए हमने डोनाल्ड ट्रंप का वेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट खंगाला, जिसमें हमने पाया कि उन्होंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है. इसके अलावा, उनसे जुड़े अन्य आधिकारिक अकाउंट्स में भी इस बात की पुष्टि नहीं हुई. ट्रंप की आधिकारिक कैंपेन वेबसाइट (www.donaldjtrump.com/news) को देखने पर हमें ट्रंप के बयान पर कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली. कुल मिलाकर ये एक हास्य व्यंग्य था. यह बयान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप की तरफ से प्रकाशित नहीं किया गया था. ये दावा पूरी तरह से भ्रामक और फर्जी है.


ये भी पढ़ें- Fact Check: वॉशिंगटन डीसी से डोनाल्ड ट्रंप को पुलिस ने किया गिरफ्तार? जानें सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों का सच