सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ महिलाएं पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन करती दिख रही हैं. वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि तेलंगाना के हैदराबाद में पुलिस ने हिंदू त्योहार 'बथुकम्मा' खेलने वाली महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. वीडियो में महिलाओं और पुलिसकर्मियों के बीच कुछ बहस चल रही है.


वायरल वीडियो को हैदराबाद का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो शेयर करके नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि हिंदू महिलाओं को पुलिस त्योहार नहीं मनाने दे रही है. X (ट्विटर) पर एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'हैदराबाद में हैं या पाकिस्तान में? तेलंगाना पुलिस ने रंग-बिरंगे  फूलों का हिंदू त्योहार बथुकम्मा खेलने वाली हिंदू महिलाओं को गिरफ्तार किया. जब शांतिप्रिय तलवारें लहराते हुए और संपत्तियों को नष्ट करते हुए जुलूस निकालते हैं तो किसी की अनुमति की आवश्यकता नहीं होती. पुलिस कह रही है कि इन महिलाओं के पास बथुकम्मा खेलने की इजाजत नहीं थी. क्या यही भारत का सेक्युलर देश है.' इसी तरह के दावों के साथ कई और यूजर्स ने भी वीडियो शेयर किया है.


जांच में क्या मिला?
वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इसकी जांच शुरू की तो पता चला कि यह वीडियो 5 साल पुराना है, जिसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. गूगल पर इमेज के साथ सर्च करने पर 18 अक्टूबर, 2023 का एक पुलिस अधिकारी का ट्वीट मिला. हैदराबाद सिटी के पुलिस कमिश्नर संदीप शंदीलिया ने ट्वीट में कहा कि वायरल वीडियो पुराना है. उन्होंने लिखा, 'उपद्रव मचाने वाले कुछ लोगों ने इसे हालिया घटना बताकर शेयर किया है, जबकि यह कई साल पुरानी घटना है. ऐसी गलत जानकारी वाली वीडियो पर भरोसा मत करें. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ हमने कार्रवाई शुरू कर दी है.'


आगे और सर्च करने पर TD News के नाम से यूट्यूब चैनल का एक वीडियो मिला, जो 2018 में अपलोड किया गया था. यह वायरल वीडियो का एक्सटेंडेड वर्जन है. इसमें वायरल हिस्से को देखा जा सकता है. वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, साल 2018 में चारमीनार में बगैर परमिश के बथुकम्मा त्योहार मना रहीं महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.


यह भी पढ़ें:-
Fact Check: क्‍या नितिन गडकरी ने की पीएम मोदी की आलोचना? जानें क्‍या है वायरल वीडियो का सच