Fact Check: एबीपी न्यूज के सर्वे को तोड़-मरोड़ कर चलाई कांग्रेस की जीत की खबर, जानें क्या है पूरा सच
कांग्रेस नेता केके मिश्रा और दिग्विजय सिंह ने करीब तीन महीने पुराने सर्वे का एक वीडियो भ्रामक दावों के साथ शेयर किया. जांच में पता चला कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर इस क्लिप को बनाया गया है.
![Fact Check: एबीपी न्यूज के सर्वे को तोड़-मरोड़ कर चलाई कांग्रेस की जीत की खबर, जानें क्या है पूरा सच Fact Check ABP News Survey on Madhya Pradesh Assembly Election Congress Leaders claims for victory with morphed video clip Fact Check: एबीपी न्यूज के सर्वे को तोड़-मरोड़ कर चलाई कांग्रेस की जीत की खबर, जानें क्या है पूरा सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/09/7c9f1a3be64a9f88ee821609cec9c9e71694251012947628_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस के कुछ नेताओं ने एक सर्वे शेयर कर पार्टी की जीत का दावा किया है. क्लिप शेयर कर नेताओं ने दावा किया कि एबीपी न्यूज के ओपिनियन पोल में कांग्रेस को जीतते दिखाया गया है. कई कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेशवासियों के साथ और बाबा महाकाल के आशीर्वाद से कांग्रेस की सरकार बनेगी.
कांग्रेस नेता केके मिश्रा और दिग्विजय सिंह ने X (ट्विटर) पर सर्वे का एक क्लिप शेयर किया है. केके मिश्रा ने क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा, 'प्रदेशवासियों का साथ और बाबा महाकाल का आशीर्वाद. आ रही ही जनता की सरकार... आ रही है कमलनाथ जी की सरकार...'
दिग्विजय सिंह ने भी शेयर किया क्लिप
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी पार्टी की जीत का दावा किया और कहा, 'एबीपी का पहला ओपिनियन पोल. जनता भाजपा को हराने का मन बना चुकी है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनता के बीच में रह कर भाजपा सरकार के झूठे वादे, भ्रष्टाचार व गरीबों पर दबंगों द्वारा अत्याचार के खिलाफ अभियान तेज करने की आवश्यकता है.'
एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों से हमारी हाथ जोड़कर प्रार्थना है, भोपाल दिल्ली के चक्कर काटना बंद करें. DCC की सिफारिश आ गई, ऑब्जर्वर्स आप लोगों से मिल लिए, स्क्रीनिंग कमेटी आप से मिल चुकी. उम्मीदवार किसी की सिफारिश से नहीं अनेक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर तय किए जाएंगे. सब्र करें.'
पुराने सर्वे के साथ की गई छेड़छाड़
एबीपी में न्यूज एंड प्रोडक्शन (एडिटोरियल) के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट संत प्रसाद राय ने इन दावों गलत बताया और कांग्रेस नेताओं के पोस्ट को लेकर कहा कि पुराने सर्वे के साथ छेड़छाड़ कर क्लिप बनाया गया है. संत प्रसाद राय ने कहा, 'एबीपी न्यूज के ओपिनियन पोल से छेड़छाड़ करके ये क्लिप बनाई गई है जो साफ-साफ नजर आ रही है. दर्शकों से अपील है कि इस पर ध्यान न दें. इस क्लिप को प्रसारित करने वालों के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने के आरोप में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.'
जांच में एबीपी के लिए सी वोटर की ओर से किए गए एक सर्वे का वीडियो मिला, जो 27 जून का है. इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके एक क्लिप तैयार की गई, जिसे कांग्रेस नेताओं ने शेयर किया है. ओरिजनल सर्वे में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को मध्य प्रदेश चुनाव में आस-पास सीटें मिलने की बात कही गई है. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 106 से 118 और कांग्रेस को 108 से 120 तक सीटें मिल सकती हैं, जबकि बहुजन समाज पार्टी को 0-4 और अन्य दलों को 0-4 सीटें मिलने की उम्मीद है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को घेरा
अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है उन्होंने कांग्रेस के दावे पर कहा कि इस तरह के झूठ और फर्जी सहारे से काम नहीं चलेगा. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को झूठ का सहारा, लेकिन इस बार झूठे और फर्जी सहारे काम नहीं आएंगे इसलिए कांग्रेस को जन आक्रोश झेलना पड़ता है.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)