Lulu Mall Ladies Washroom: बुर्का पहनकर लुलू मॉल के लेडीज वॉशरूम में छिपकर वीडियो बनाने के आरोपी के पॉलिटिकल बैकग्राउंड और धर्म को लेकर दावा करने वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. किसी में उसको मुस्लिम बताया गया तो किसी पोस्ट में दावा किया गया कि वह भारतीय जनता पार्टी का नेता है.
एक न्यूज वेबसाइट के वीडियो ग्रैब के साथ स्क्रीनशॉट पोस्ट किया गया, जिसमें आरोपी भी नजर आ रहा है. इसके साथ यूजर ने लिखा, 'बहुत आश्चर्य हो रहा है. केरल के कोच्चि में बुर्का पहनकर एक मुस्लिम युवक लेडीज वॉशरूम में घुसा और फिर चुपचाप महिलाओं की वीडियो बनाई. जैसे ही सिक्योरिटी स्टाफ ने उसको पकड़ा तो वहां बवाल मच गया.' एक और सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि आरोपी एक बीजेपी नेता है. यूजर ने वीडियो पोस्ट कर कहा, 'लुलू मॉल के लेडीज वॉशरूम में गुपचुप तरीके से कैमरा लगाते हुए पकड़ा गया बीजेपी नेता.'
जांच में सामने आया सच
आरोपी को लेकर किए जा रहे इन दावों का सच जानने के लिए जांच की गई तो पता चला कि न तो यह शख्स मुसलमान है और न ही किसी पॉलिटिकल पार्टी से जुड़ा है. कई मीडिया रिपोर्ट्स और फेसबुक पोस्ट से पता चला कि केरल की कोच्चि पुलिस ने आरोपी को लुलू मॉल से गिरफ्तार कर लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी एक आईटी प्रोफेशनल है और उसकी पहचान 23 वर्षीय अभिमन्यु के तौर पर हुई है. वह कोच्चि के इनफोपार्क में काम करता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 16 अगस्त को बुर्का पहनकर केरल के कोच्चि के लुलू मॉल के लेडीज वॉशरूम में एक बॉक्स के साथ घुसा. इस बॉक्स में उसने हिडेन कैमरा फिट किया हुआ था.
14 दिन की न्यायिक हिरासत में आरोपी
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कलमासरी पुलिस स्टेशन के एसएचओ सीआई विपिन दास ने बताया कि आरोपी अभिमन्यु मुस्लिम नहीं है और किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से नहीं जुड़ा है. अभिमन्यु को गिरफ्तार कर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354(सी), 419 और इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के सेक्शन 66(ई) के तहत मामला दर्ज कर लिया. अधिकारी ने बताया कि अभिमन्यु 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है.