सोशल मीडिया पर जानकारियों का जंजाल इतना बड़ा है कि कभी-कभी ये तय कर पाना मुश्किल हो जाता है कि कौन सी जानकारी पर यकीन करें और किसे छोड़ दें. इसके लिए किसी आधिकारिक सोर्स पर जाकर चेक करने की जरूरत होती है. फिलहाल कुछ लोगों को एक ऐसा ही मैसेज मिल रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ने आपकी केवाईसी को सस्पेंड कर दिया है. इसमें ग्राहक को तुरंत कॉल करने की सलाह दी जा रही है. ये नोटिस पिछले दिनों कई ग्राहकों को मिले हैं.
क्या है फोन पर आने वाला मैसेज
बीएसएनएल के कुछ ग्राहकों को ऐसे मैसेज पहुंच रहे हैं. इस मैसेज में कंपनी का लोगो बना है और कहा गया है कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी की तरफ से आपकी केवाईसी सस्पेंड कर दी गई है. जिसके तहत आपका सिम 24 घंटे तक के लिए ब्लॉक कर दिया जाएगा. इसमें एक फोन नंबर भी दिया गया है, जिस पर तुरंत कॉल करने की सलाह दी गई है. नीचे भारत सरकार की मुहर भी लगी है. यानी पूरी तरह से इस नोटिस को असली बताने की कोशिश की गई है.
क्या है असली सच?
अब इस मैसेज की सच्चाई की बात करें तो टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी (TRAI) की तरफ से किसी भी ग्राहक को ऐसे मैसेज नहीं भेजे जा रहे हैं. ये मैसेज पूरी तरह से फर्जी है और किसी भी ग्राहक की केवाईसी सस्पेंड नहीं की गई है. यानी 24 घंटे तक सिम ब्लॉक होने का दावा फर्जी है. पीआईबी ने इस दावे को खारिज किया है. जिसमें कहा गया है कि बीएसएनएल इस तरह के कोई भी नोटिस अपने ग्राहकों को नहीं भेजता है. साथ ही लोगों को हिदायत दी गई है कि किसी के साथ भी अपनी पर्सनल और बैंक डीटेल शेयर न करें. ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें - NEET-PG 2023 परीक्षा की तारीख को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये दावा, जानें क्या है सच