Fact Check: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर 'गोवा प्रदेश यूथ कांग्रेस' (Goa Pradesh Youth Congress) के हैंडल से 12 सेकेंड की पीएम मोदी की स्पीच शेयर की गई. वह इसमें कहते नजर आए- ये कर्नाटक वालों ने जो पाप किया है, उसकी सजा इस चुनाव में दीजिए और मोदी आने वाले वर्षों में भी आपको गारंटी देता है.
वायरल क्लिप के कैप्शन में लिखा गया था, "नरेंद्र मोदी पूरी तरह से हार चुके हैं. वह अपने ही गोल पोस्ट में बार-बार गोल दाग रहे हैं. अब उन्होंने कर्नाटक के लोगों को पापी बताया है. कर्नाटक इस तरह के अपमान का जवाब कड़े तमाचे के रूप में देना जानता है. बीजेपी का इस बार राज्य में सफाया हो जाएगा."
Fact Crescendo की पड़ताल में क्या आया सामने?
वायरल दावे की बाद में जब फैक्ट चेकिंग वेबसाइट फैक्ट क्रेसेंडो ने पड़ताल की तो पता चला कि पीएम मोदी की बात को गलत संदर्भ में वायरल किया गया. उन्होंने असल में कांग्रेस सरकार की आलोचना की थी. कर्नाटक के आम लोगों के लिए उन्होंने कुछ नहीं कहा था.
नरेंद्र मोदी यूट्यूब चैनल पर मिला पूरी स्पीच का वीडियो
पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जब इस बयान से जुड़ी पूरी स्पीच को खोजा गया तब 28 अप्रैल, 2024 का एक वीडियो मिला. 20 मिनट 41 सेकेंड के टाइम स्टैंप पर पीएम मोदी स्पीच में इसी हिस्से को लेकर बात रखते नजर आए, जिससे साफ हुआ कि वह उस दौरान कर्नाटक की मौजूदा कांग्रेस सरकार के शासन की आलोचना कर रहे थे.
कर्नाटक के आम लोगों को लेकर नहीं बोले थे PM नरेंद्र मोदी
ऐसे में फैक्ट फ्रेसेंडो की जांच-पड़ताल के जरिए साफ हुआ कि पीएम मोदी ने कर्नाटक के आम लोगों को पापी नहीं कहा. उन्होंने कर्नाटक सरकार के कामकाज को लेकर राज्य सरकार की ओर से पाप करने की बात कही थी. नतीजतन वायरल दावा गलत और भ्रामक साबित हुआ है.
Disclaimer: This story was originally published by Fact Crescendo and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.