Fact Check: क्या उद्धव ठाकरे ने औरंगजेब को भाई और शहीद बताया? जानिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का सच
Fact Check: इस वीडियो को कई सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ महाराष्ट्र के विधायक नितेश राणे ने भी शेयर किया है. साथ ही लोगों ने उद्धव ठाकरे को मुगल शासक औरंगजेब का समर्थन करने के लिए धोखेबाज बताया है.
![Fact Check: क्या उद्धव ठाकरे ने औरंगजेब को भाई और शहीद बताया? जानिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का सच Fact Check did Uddhav Thackeray call Aurangzeb a brother and a martyr Know the truth of the video going viral on social media Fact Check: क्या उद्धव ठाकरे ने औरंगजेब को भाई और शहीद बताया? जानिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/03/8a02ff13c801bed5aa0cb6e85af3aa9d1677857531797398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को लेकर तरह तरह के दावे किए जा रहे हैं. इन दावों के मुताबिक, पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे एक वीडियो में औरंगजेब के बारे में बात कर रहे हैं. वो औरंगजेब को अपना भाई और शहीद बताते नजर आ रहे हैं. आइए विस्तार से जानते हैं कि वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर हो रहे दावों की सच्चाई आखिर क्या है?
वायरल दावे का पूरा सच
इस वीडियो को कई सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ महाराष्ट्र के विधायक नितेश राणे ने भी शेयर किया है. साथ ही लोगों ने उद्धव ठाकरे को मुगल शासक औरंगजेब का समर्थन करने के लिए धोखेबाज बताया है. इसके अलावा, इस तरह के दावा ऐसे समय में किया जा रहा है जब शिवसेना पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना को दिया गया है. दरअसल, उद्धव ठाकरे के इस वीडियो में जो कुछ भी दावा कर बताया जा रहा है, वो दावा पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद है.
सर्वात मोठा गद्दार !!! pic.twitter.com/2ZlgvRaeRN
— nitesh rane (@NiteshNRane) February 28, 2023
वायरल दावे का क्या है सच?
महाविकास आघाडी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के वीडियो को जब उनके ऑफिशियल फेसबुक पेज पर जाकर देखा, तो वहां हमें 19 फरवरी 2023 का एक वीडियो मिला. वीडियो मुंबई के अंधेरी में आयोजित एक कार्यक्रम का है, जहां उद्धव मुंबई में रहने वाले उत्तर भारतीयों से बात कर रहे थे. वीडियो में वो इस बारे में बात करते हैं कि वो हर उस शख्स को अपना भाई मानते हैं जो भारत को अपनी मातृभूमि मानता है. बता दें कि ठाकरे, आर्मी जवान औरंगजेब के बारे में बात कर रहे थे, न कि मुगल का क्रूर शासक औरंगजेब के बारे में. औरंगजेब नाम का ये जवान 2018 में जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गए थे.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: कोविड काल में पेरोल पर जेल से बाहर आए 350 कैदी लौटे नहीं, अब तलाश में जुटी पुलिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)