Fact Check SSC Twitter Handle: जो भी नौकरी की तलाश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, वे SSC से जरूर परिचित होंगे. जी हां, हम स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी कर्मचारी चयन आयोग की बात कर रहे हैं. यही वो आयोग है, जो केंद्र सरकार के अधीन अलग-अलग विभागों में नौकरियों के लिए परीक्षा का आयोजन करवाता है. ये पद ग्रुप B और ग्रुप C से जुड़े होते हैं.
जो भी छात्र इस तरह की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, वे सतर्क हो जाएं क्योंकि SSC का एक अकाउंट सोशल मीडिया ट्विटर पर होने का दावा किया जा रहा है.
SSC के ट्विटर अकाउंट से जुड़ा दावा
ट्विटर पर एक अकाउंट है जिसरे यूजर नेम पर Staff Selection Commission oF India लिखा हुआ है. इस अकाउंट के प्रोफाइल पिक्चर में SSC का लोगो ही लगा हुआ है. आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि अप्रैल 2020 में बने इस ट्विटर प्रोफाइल के 34 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर @ssc_official__ नाम का यह अकाउंट एसएससी का ऑफिशियल अकाउंट होने का दावा करता है और उसी तरह के ट्वीट करता रहता है.
असली में SSC का ट्विटर अकाउंट नहीं है
ये ट्विटर अकाउंट और उसके ट्वीट हर जगह वायरल हो रहे थे. ऐसे में सरकार ने इस अकाउंट की सच्चाई के बारे में लोगों को पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी है. सरकार की ओर कहा गया है कि ये अकाउंट फर्जी है. सरकार ने ये कहा है कि SSC का कोई ट्विटर अकाउंट है ही नहीं. सरकार ने स्पष्ट किया है कि कोई किसी भी ऑफिशियल जानकारी हासिल करने के लिए लोग सिर्फ SSC के वेबसाइट http://ssc.nic.in पर ही जाएं.
छात्रों को सावधान रहने की जरूरत
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों में जुटे छात्रों को हमेशा ही सतर्क रहना चाहिए और इस तरह के फर्जी ट्विटर अकाउंट पर भरोसा नहीं करना चाहिए. दरअसल इस तरह के अकाउंट पर नौकरी के लिए फर्जी आवेदन डालकर फर्जी लिंक के जरिए आपसे पैसा भी ऐंठा जा सकता है. इसलिए हमेशा ही कोई भी जानकारी सरकारी वेबसाइट से ही लें और प्रामाणिक होने पर ही किसी भी नौकरी के लिए आवेदन करें. जो भी विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा दे रहे हैं, वह इस तरह के अकाउंट्स की अच्छी तरह छानबीन कर लें. सरकार भी पीआईबी के माध्यम से फेक और रीयल का अंतर बताती है. हमारी भी कोशिश यही है कि सीधे-सादे स्टूडेंट्स इन फेक हैंडल्स के चक्कर में पड़कर अपना नुकसान न कर लें. इस तरह के किसी भी हैंडल की आधिकारिक सोर्सेज से जांच कर लें और इनके प्रचार-प्रसार में सहभागी न बनें.
ये भी पढ़ें:
Fact Check: आज रात नौ बजे से बिजली कट जाएगी, कहीं आपको भी तो नहीं मिली ऐसी कोई चिट्ठी, जानें इसका सच