(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NTTM के तहत सरकार ने कई पदों पर नहीं निकाली है वेकेंसी, फर्जी वेबसाइट के जरिए मांगे जा रहे आवेदन
Fact Check: इस वेबसाइट में दावा किया गया है कि नेशनल टेक्निकल टेक्सटाइल मिशन (NTTM) के तहत सरकार ने कई अलग-अलग पदों पर आवेदन मांगे हैं, इसका पूरा प्रोसेस भी बताया गया है.
NTTM Jobs Fact Check: नौकरियों को लेकर तरह-तरह की जानकारी इंटरनेट पर मौजूद होती है, जिन्हें देशभर के लाखों युवा रोजाना सर्च करते हैं. नौकरी की तलाश में ज्यादातर सरकारी वेबसाइट्स को ही युवा खंगालते हैं. हालांकि कई बार ऐसा देखा गया है कि नौकरी के चक्कर में युवा फर्जी वेबसाइट्स पर चले जाते हैं और वहां फ्रॉड का शिकार होते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां दवा किया जा रहा है कि नेशनल टेक्निकल टेक्सटाइल मिशन (NTTM) के तहत सरकारी नौकरियां निकाली जा रही हैं. इसके लिए इस वेबसाइट पर आवेदन भी मांगे जा रहे हैं.
वेबसाइट में क्या किया गया है दावा
इंटरनेट पर https://nttm.ind.in नाम से एक वेबसाइट बनाई गई है. जिसमें दावा किया गया है कि ये एक सरकारी वेबसाइट है. नेशनल टेक्निकल टेक्सटाइल मिशन (NTTM) के नाम से चलने वाली इस वेबसाइट में नौकरियों की बात कही गई है. वेबसाइट के मुताबिक इसके तहत कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. आवेदन के लिए पूरा प्रोसेस भी बताया गया है.
A #Fake website, "https://t.co/arQfqmGnNq" is posing as the official website of National Technical Textiles Mission (NTTM) & claims to provide jobs for various posts#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 6, 2023
▶️This website is not associated with GOI
▶️For more info on NTTM visit https://t.co/W5fJzVFvVv pic.twitter.com/hIEQFRZJjb
क्या है वेबसाइट की सच्चाई?
अब अगर आप भी इस वेबसाइट पर गए हैं और आवेदन करने का सोच रहे हैं तो रुक जाइए, क्योंकि ये वेबसाइट पूरी तरह से फर्जी है. इस वेबसाइट का सरकार से कोई लेना-देना नहीं है. नेशनल टेक्निकल टेक्सटाइल मिशन (NTTM) के तहत सरकार ने फिलहाल कोई वेकेंसी नहीं निकाली हैं. पीआईबी ने इस दावे को खारिज किया है. जिसमें बताया गया है कि इस तरह की किसी भी वेबसाइट के जाल में न फंसे. सभी लोगों को NTTM की असली वेबसाइट https://nttm.texmin.gov.in चेक करने की सलाह दी गई है.
इससे पहले भी एक ऐसी ही वेबसाइट का खुलासा हुआ था. जो समग्र शिक्षा अभियान के तहत नौकरियां देने का दावा कर रही थी. ठीक इसी तरह इस वेबसाइट में भी आवेदन मांगे जा रहे थे और इसके लिए शुल्क भी वसूला जा रहा था.
ये भी पढ़ें - Fact Check: समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकार ने नहीं निकाली हैं भर्तियां, फर्जी वेबसाइट का हुआ खुलासा