Fact Check: 'सरकार प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना के तहत दे रही है 180000 रुपये', जानें इस दावे की सच्चाई
PM Kanya Ashirwad Yojana Fact Check: इसमे ये दावा किया गया है कि, केंद्र सरकार इस योजना के तहत सभी बेटियों को करीब 1,80,000 रुपये की नगद राशि दे रही है. साथ ही पूरी रकम सीधे अभिभावक के खाते में जाएगी.
![Fact Check: 'सरकार प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना के तहत दे रही है 180000 रुपये', जानें इस दावे की सच्चाई Fact Check government is giving Rs 180000 under Pradhan Mantri Kanya Ashirwad Yojana know the truth of this claim Fact Check: 'सरकार प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना के तहत दे रही है 180000 रुपये', जानें इस दावे की सच्चाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/0927ad62558fffea70b9b80477c8e1851678728917544503_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Kanya Ashirwad Yojana Fact Check: प्रधानमंत्री देश में बेटियों को लेकर कई योजनाएं चला रहे हैं. सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना जैसी ही तरह तरह के योजनाएं सरकार चला रही है. इससे देश की बहनों और बेटियो को समय-समय पर कई फायदे मिलते हैं. आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी ही एक योजना का एक वीडियो खूब वायरल किया जा रहा. इसमें बेटियों के लिए 1,80,000 रुपये की नगद राशि दिए जाने की भी बात की जा रही है. आईए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है इस वीडियो में किए गए वादे की सच्चाई.
क्या है वायरल वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया चैनल्स पर 'प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना' का एक वीडियो यूट्यूब पर खासा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यह दावा किया गया है कि केंद्र सरकार एक नई योजना शुरू करने जा रही है. इस योजना का नाम 'प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना' रखा गया है.
इस वायरल किए गए वीडियों मे ये भी दावा किया गया है कि, केंद्र सरकार इस योजना के तहत सभी बेटियों को करीब 1,80,000 रुपये की नगद राशि दे रही है. इसके साथ ही वीडियो के जरिए ये भी कहा गया कि साल 2023 में इस योजना की पूरी रकम सीधे अभिभावक के खाते में जाएगी. यह वीडियो Government Gyan नाम के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है. इसके आखिर में सभी पात्र आवेदकों को जल्दी से आवेदन करने को भी कहा गया है.
'Government Gyan' नामक #YouTube चैनल की एक वीडियो में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार 'प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना' के तहत सभी बेटियों को ₹1,80,000 की नगद राशि दे रही है#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 11, 2023
✅ यह वीडियो #फ़र्ज़ी है।
✅ केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। pic.twitter.com/y8KRVfxVrF
वायरल दावे की ये है सच्चाई
दरअसल सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से किया जा रहा यह दावा पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक है. 'प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना' का वीडियों वायरल होने के बाद सरकारी नीतियों/योजनाओं के बारे में गलत सूचनाओं की सच्चाई सामने लाने वाले चैनल पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वीडियो को ट्वीटर पर शेयर कर फर्जी बताया है.
पीआईबी ने अपने ट्वीट के जरिये कहा कि केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है. आए दिनों साइबर अपराध की कई खबरें सुनने को मिलती है, जिसके झांसे में पढ़े-लिखे लोग भी आसानी फंस जाया करते हैं. देश में बहुत ऐसे भी केस आए हैं, जहां ठगों ने सरकारी योजना के नाम पर भी बहुत लोंगों को चूना लगाया है. इसलिए ऐसे वायरल विज्ञापन से बचें और सरकारी वेबसाइट पर दी गई जानकारी को ही सच मानें.
ये भी पढ़ें- Fact Check: रमजान के महीने में सऊदी अरब ने मस्जिदों के लाउडस्पीकर पर लगाया बैन? जानें क्या है इस दावे का सच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)