PM Kanya Ashirwad Yojana Fact Check: प्रधानमंत्री देश में बेटियों को लेकर कई योजनाएं चला रहे हैं. सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना जैसी ही तरह तरह के योजनाएं सरकार चला रही है. इससे देश की बहनों और बेटियो को समय-समय पर कई फायदे मिलते हैं. आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी ही एक योजना का एक वीडियो खूब वायरल किया जा रहा. इसमें बेटियों के लिए 1,80,000 रुपये की नगद राशि दिए जाने की भी बात की जा रही है. आईए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है इस वीडियो में किए गए वादे की सच्चाई.
क्या है वायरल वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया चैनल्स पर 'प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना' का एक वीडियो यूट्यूब पर खासा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यह दावा किया गया है कि केंद्र सरकार एक नई योजना शुरू करने जा रही है. इस योजना का नाम 'प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना' रखा गया है.
इस वायरल किए गए वीडियों मे ये भी दावा किया गया है कि, केंद्र सरकार इस योजना के तहत सभी बेटियों को करीब 1,80,000 रुपये की नगद राशि दे रही है. इसके साथ ही वीडियो के जरिए ये भी कहा गया कि साल 2023 में इस योजना की पूरी रकम सीधे अभिभावक के खाते में जाएगी. यह वीडियो Government Gyan नाम के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है. इसके आखिर में सभी पात्र आवेदकों को जल्दी से आवेदन करने को भी कहा गया है.
वायरल दावे की ये है सच्चाई
दरअसल सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से किया जा रहा यह दावा पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक है. 'प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना' का वीडियों वायरल होने के बाद सरकारी नीतियों/योजनाओं के बारे में गलत सूचनाओं की सच्चाई सामने लाने वाले चैनल पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वीडियो को ट्वीटर पर शेयर कर फर्जी बताया है.
पीआईबी ने अपने ट्वीट के जरिये कहा कि केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है. आए दिनों साइबर अपराध की कई खबरें सुनने को मिलती है, जिसके झांसे में पढ़े-लिखे लोग भी आसानी फंस जाया करते हैं. देश में बहुत ऐसे भी केस आए हैं, जहां ठगों ने सरकारी योजना के नाम पर भी बहुत लोंगों को चूना लगाया है. इसलिए ऐसे वायरल विज्ञापन से बचें और सरकारी वेबसाइट पर दी गई जानकारी को ही सच मानें.
ये भी पढ़ें- Fact Check: रमजान के महीने में सऊदी अरब ने मस्जिदों के लाउडस्पीकर पर लगाया बैन? जानें क्या है इस दावे का सच