Fact Check: ‘अफवाह और झूठा नैरेटिव’, हरियाणा पुलिस ने नलहेश्वर मंदिर में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न की बताई हकीकत
Haryana Violence: हरियाणा के नूंह में हिंसा के दौरान मंदिर में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न को पुलिस ने कलई खोल दी है. मामले में कितना दम है इसका खुलासा भी किया गया है.
Nuh Clash: हरियाणा के नूंह में पिछले महीने 31 जुलाई को हुई हिंसा के दौरान नलहेश्वर मंदिर में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने का दावा किया गया था. हरियाणा पुलिस ने इन दावों का खंडन किया और इसे ‘अफवाह और झूठा नैरेटिव’ बताया.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) ममता सिंह के मुताबिक, झड़पों के दौरान ऐसी कोई घटना नहीं हुई क्योंकि वो खुद मौके पर मौजूद थीं. ममता सिंह ने कहा, “सोशल मीडिया पर कल से एक कहानी चल रही है कि जिस दिन श्रद्धालु नल्हड़ मंदिर में रुके थे, इस दौरान वहां कुछ महिला श्रद्धालुओं के साथ बलात्कार जैसे भयानक अपराध हुए. मैं आपको बताना चाहूंगी कि यह झूठ है, पूरी तरह से अफवाह है.”
अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
उन्होंने आगे कहा कि ऐसी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एडीजीपी ने कहा, "मैं यह आधिकारिक तौर पर कह रही हूं क्योंकि मैं पूरी घटना के दौरान वहां मौजूद थी. किसी भी महिला के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ. हम पहले ही साफ कर चुके हैं कि वास्तव में वहां क्या हुआ था... ऐसे अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."
216 लोगों की हुई गिरफ्तारी
उन्होंने ये भी कहा कि राज्य में हिंसा संबंधी घटनाओं के सिलसिले में 216 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एडीजीपी ने कहा, "राज्य में 216 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इनमें से 83 एहतियाती गिरफ्तारियां हैं."
हरियाणा के डीजीपी ने क्या कहा?
इस बीच हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल ने कहा, “मैंने यहां स्थिति की समीक्षा की है. जो मामले दर्ज किए गए हैं, जांच और अन्य कानून व्यवस्था के मुद्दों के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं ताकि जांच की गति तेज की जा सके और कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके. यहां 145 गिरफ्तारियां की गईं और 55 मामले दर्ज किए गए.”