Pak Former PM Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशखाना मामले में तीन साल की सजा हो गई. 5 अगस्त को उन्हें सजा सुनाई गई और उसी दिन गिरफ्तार भी कर लिया गया. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें इमरान खान आंख बंद किए हुए हैं और काफी परेशान नजर आ रहे हैं. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह जेल में उनके तीसरे दिन का है.


ट्विटर पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जेल में तीसरी रात, यह सब इसलिए क्योंकि उन्होंने सपने देखने की हिम्मत की और देश को तबाह करने वाले माफियाओं के खिलाफ वह खड़े हुए. दुखद.' इमरान खान के इस वीडियो को लेकर किया जा रहा यह दावा क्या वाकई सच है, इसका पता लगाने के लिए हमने वीडियो की जांच-पड़ताल की.


क्या है वीडियो का सच?
वीडियो में इमरान खान पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) के बारे में बात करते दिख रहे हैं. जांच में पता चला कि वीडियो पर पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट 'We News' का लोगो लगा है. इसके यूट्यूब चैनल पर हमने सर्च किया तो ऐसा ही एक वीडियो दिखाई दिया.  


1 अगस्त को अपलोड किया गया ऑरिजनल वीडियो
जांच में इमरान खान का पूरा इंटरव्यू 1 अगस्त को We News चैनल पर अपलोड किया गया, जिसमें वायरल वीडियो में नजर आ रहे विजुअल्स भी हैं. वीडियो में इमरान खान उस समय चल रहे उनके तोशखाना ट्रायल के बारे में भी बात कर रहे हैं. इंडिया टुडे ने भी अपनी रिपोर्ट में चैनल के पत्रकार के हवाले से बताया कि  We News के कोरेसपोंडेंट ने 1 अगस्त को इस्लामाबाद सेशन कोर्ट परिसर में यह वीडियो शूट किया था. इस दौरान किसी भी रिपोर्टर ने उनकी गिरफ्तारी को लेकर बात नहीं की थी.


इसका मतलब है कि यह वीडियो इमरान खान की गिरफ्तारी से पहले का है. वायरल वीडियो में इमरान आंख बंद किए हुए दिख रहे हैं, जबकि ऑरिजनल वीडियो में ऐसा नहीं है. इससे लग रहा है कि वायरल वीडियो को एडिट किया गया.


यह भी पढ़ें:
Sharad Pawar-Ajit Pawar Meeting: 'अजित पवार को INDIA में शामिल होने का दिया होगा न्योता', शरद पवार से भतीजे की सीक्रेट मीटिंग पर बोले संजय राउत