Fact Check: क्या फ्यूल टैंक में फुल पेट्रोल भराने से होगा विस्फोट? इंडियन ऑयल ने खुद बताई सच्चाई
Fact Check News: एक सर्कुलर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का बताया जा रहा है. अब इंडियन ऑयल ने खुद इसके पीछे की सच्चाई बताई है.
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. इसमें दावा किया गया है कि कार या बाइक की टंकी में ज्यादा पेट्रोल भराने से विस्फोट हो सकता है. हालांकि, अब इंडियन ऑयल ने ट्वीट कर खुद इसके बारे में जानकारी दी है.
सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा, "सर्दी या गर्मी की परवाह किए बिना स्पेसिफिक लिमिट तक वाहनों में पेट्रोल या डीजल भरना पूरी तरह से सुरक्षित है."
इंडियन ऑयल ने बताया फेक
इंडियन ऑयल ने कहा, "सोशल मीडिया में अफवाहें हैं कि इंडियन ऑयल ने पेट्रोल भराने को लेकर चेतावनी दी है. इसमें कहा गया है कि तापमान में वृद्धि के कारण कृपया टैंक की अधिकतम सीमा तक पेट्रोल न भरें. इससे फ्यूल टैंक में विस्फोट हो जाएगा. अगर आपको पेट्रोल चाहिए तो आधा टैंक भर लें और बाकी को हवा के लिए छोड़ दें. यह फेक है."
क्या था वायरल दावा
दरअसल, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इंडियन ऑयल ने वाहनों में अधिकतम सीमा तक पेट्रोल भरने के खिलाफ चेतावनी दी है, जिससे ईंधन टैंक में विस्फोट हो सकता है. सर्कुलर में दावा किया गया है कि बढ़ते तापमान के कारण ऐसा हो सकता है.
कई बार फॉरवर्ड किए जा चुके इस मैसेज में लोगों से केवल आधा टैंक भरने और हवा के लिए जगह रखने को कहा गया है. इसमें लोगों से दिन में एक बार पेट्रोल टैंक खोलने का भी आग्रह किया ताकि अंदर जमा गैस बाहर आ सके. इस फोटो में दी गई जानकारी को परिवार और दोस्तों के साथ शेयर करने के लिए कहा गया.
ये भी पढ़ें: