Viral Video Fact Check: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ऐसे वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल होता है. हालांकि वीडियो गलत होने की स्थिति में ये लोगों में भ्रम पैदा करते हैं. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि फैक्ट्स को खंगालकर पर्दे के पीछे के सच को सामने लाया जाए. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक ट्रेन को धक्का लगाते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग सेना की यूनिफॉर्म में हैं. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन का है, जिसे धक्का मारकर सेना के जवानों और पुलिस ने स्टार्ट कर दिया. इस तरह किसी ट्रेन को स्टार्ट करना संभव नहीं है. ऐसे में इस वीडियो के पीछे के फैक्ट की पड़ताल जरूरी है.
वीडियो में क्या किया जा रहा दावा
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन को काफी सारे लोग मिलकर धक्का लगा रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "ट्रेन नहीं चली तो सेना के जवानों ने लगा दिया धक्का और कर दिया स्टार्ट! वीडियो हुआ वायरल." प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो के फैक्ट चेक में पता चला है कि वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा झूठा है.
पीआईबी ने और क्या बोला
पीआईबी ने वीडियो का फैक्ट चेक करके इसे जारी किया है. फैक्ट चैक में बताया गया कि किसी और घटना को भ्रामक तरीके से सोशल मीडिया पर पेश किया गया है. पीआईबी ने एक ट्वीट करके वायरल वीडियो का असली सच बताया है, जिसमें कहा गया, "एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सेना और पुलिस के जवानों ने ट्रेन नंबर 12703 फलकनुमा एक्सप्रेस को धक्का लगा कर स्टार्ट कर दिया." ट्वीट में आगे कहा गया कि यह दावा झूठा है और किसी और घटना को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. ट्वीट के मुताबिक, यह घटना ट्रेन में आग लगने की है, जिसे गलत तरीके से प्रसारित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-'राजनीतिक जालसाजी का जवाब देगी कांग्रेस...' महाराष्ट्र के नेताओं से बैठक के बाद बोले मल्लिकार्जुन खरगे