Fact Check Of Viral Video: सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों की प्रतियोगिता का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो अलग-अलग टीमों के पुरुषों को दौड़ते, चढ़ते और कूदते हुए देखा सकता है, कुछ देर तक उनमें करीबी मुकाबला होता है और फिर एक पक्ष जीत जाता है. कहा जा रहा है कि इस वीडियो में नजर आने वाले पाकिस्तानी और अमेरिकी सैनिक हैं, जिनके बीच यह मुकाबला हुआ. 


बहुत-से पाकिस्‍तानी यह दावा कर रहे हैं कि खेल प्रतियोगिता में पाकिस्तानियों ने अमेरिकियों को पछाड़ दिया. वीडियो कब का है, और कहां का है, ये जाने बिना कई लोगों ने इस बात को मान लिया है कि यह पाकिस्तानी और अमेरिकी सैनिकों के बीच हुए उस मुकाबले का वीडियो है, जिसमें पाकिस्तानियों ने अमेरिकियों को पछाड़ दिया.




60वीं वर्ल्ड मिलिट्री पेंटाथलॉन चैंपियनशिप का है वीडियो


यहां हम आज इस वीडियो की पड़ताल कर रहे हैं, और आपको बताएंगे कि वास्‍तव में सच क्‍या है. इस वीडियो के बारे में जानने के लिए हमने इंटरनेट आर्काइव्‍स को खंगाला. जिसके आधार पर, हमने यह पाया है कि यह वीडियो हाल का नहीं है. यह वीडियो 60वीं वर्ल्ड मिलिट्री पेंटाथलॉन चैंपियनशिप से है, जो कि एक अंतरराष्ट्रीय सैन्य प्रतियोगिता थी, जिसमें पाकिस्तान ने हिस्सा भी नहीं लिया था.


2016 में हुई थी खेल प्रतियोगिता


वीडियो की इमेज और उससे जुड़े कीवर्ड्स रिवर्स सर्च हमें 2016 में साझा किए गए एक वायरल वीडियो तक ले गए. उस वीडियो में यह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि वहां "60वीं र्ल्ड मिलिट्री पेंटाथलॉन चैम्पियनशिप" का मुकाबला चल रहा था. वीडियो में नजर आ रहे जवान ब्राजील की सेना से थे, जहां रियो डी जनेरियो में 2013 में 9 से 18 नवंबर तक इस कार्यक्रम की मेजबानी की गई थी.


अमेरिकियों और पाकिस्तानियों का मुकाबला ही नहीं हुआ था


रिपोर्ट के अनुसार, केवल CISM सदस्य राष्ट्रों के सशस्त्र बलों में सक्रिय कर्तव्य पर सैन्य कर्मियों को ही इस आयोजन में भाग लेने की अनुमति दी गई थी. इससे यह साबित होता है कि जबकि पाकिस्तान और अमेरिका को इस आयोजन के लिए सदस्य देशों के रूप में सूचीबद्ध किया गया था, उनके नाम प्रतियोगिता के लिए अंतिम प्रविष्टियों की सूची में नहीं आए. और, अंतिम नतीजों में भी दोनों देशों के नाम का जिक्र नहीं था. इसलिए यह स्पष्ट हो जाता है कि शेयर किया जा रहा वीडियो अमेरिका और पाकिस्तान की सेनाओं को एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हुए नहीं दिखाता है. यह खेल आयोजन में पाकिस्तानी सैनिकों को अमेरिकी सेना को हराते हुए भी नहीं दिखाता है.



दावा: इस वीडियो में एक खेल आयोजन में पाकिस्तानी सेना को अमेरिकी सैनिकों को हराते हुए दिखाया गया है.


निष्कर्ष: वीडियो 60वीं वर्ल्ड मिलिट्री पेंटाथलॉन चैंपियनशिप का है. इस घटना में पाकिस्तान या अमेरिका ने प्रतिस्पर्धा नहीं की थी.


यह भी पढ़ें: 'उप-राष्ट्रपति रहते हुए वेंकैया नायडू ने दी थी इस्तीफे की धमकी', जानें वायरल हो रहे इस दावे की क्या है सच्चाई