(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Fact Check: क्या 24 घंटे के लिए सभी सिम कार्ड बंद रहेंगे? जानें हकीकत
Fake News On Social Media: इंटरनेट की दुनिया में झूठी खबरों की भरमार रहती है. इससे बचना भी जरूरी है. बहुत बार ऐसा भी होता है कि खबरें सच भी होती है. सिम कार्ड वाली खबर को लेकर भी ऐसा ही है.
Fake News Fact Check: इंटरनेट के जमाने में सोशल मीडिया के माध्यम से कई तरह की खबरें आप सभी लोगों के सामने आती हैं. इनमें से कुछ खबरें तो सही होती हैं लेकिन कुछ खबरें भ्रामक और तथ्यों से परे होती हैं. इसी तरह की एक खबर वायरल हो रही है कि केंद्र सरकार के नए नियम के अनुसार, 24 घंटे के लिए सभी सिम कार्ड बंद रहेंगे. अब इस खबर में कितनी सच्चाई है इस बात की पड़ताल करते हैं.
DLS News नाम का एक YouTube चैनल है. इसके एक थंबनेल में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार के नए नियम के अनुसार 24 घंटे के लिए सभी सिम कार्ड बंद रहेंगे. यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके कारण लोगों में असमंजस की स्थिति है.
क्या कहा पीआईबी ने?
इसको लेकर पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट भी किया है. पीआईबी ने साफ कहा है कि ये जो सिम बंद रहने को लेकर दावा किया जा रहा है वो सरासर फर्जी है और भ्रामक है. केवल सिम स्वैप या रिप्लेस करने के बाद नए सिम मिलने पर एसएमएस सेवा 24 घंटे के लिए बंद रहती है.
'DLS News' नामक #YouTube चैनल के एक थंबनेल में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार के नए नियम के अनुसार 24 घंटे के लिए सभी सिम कार्ड बंद रहेंगे#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 23, 2022
▶️ यह दावा भ्रामक है
▶️केवल सिम स्वाप/रिप्लेस करने के लिए जारी किए गए नए सिम कार्ड की #SMS सेवा शुरु के 24 घंटे बंद रहती है pic.twitter.com/ZtUb8l9NsV
इसको लेकर यूजर्स ने सवाल भी किए हैं कि ऐसे फर्जी चैनलों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे चैनल को बंद कौन करेगा? तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि कृपया डीएलएस चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, ये लोग बहुत सारी फेक न्यूज फैलाते हैं.