Fake News Fact Check: इंटरनेट के जमाने में सोशल मीडिया के माध्यम से कई तरह की खबरें आप सभी लोगों के सामने आती हैं. इनमें से कुछ खबरें तो सही होती हैं लेकिन कुछ खबरें भ्रामक और तथ्यों से परे होती हैं. इसी तरह की एक खबर वायरल हो रही है कि केंद्र सरकार के नए नियम के अनुसार, 24 घंटे के लिए सभी सिम कार्ड बंद रहेंगे. अब इस खबर में कितनी सच्चाई है इस बात की पड़ताल करते हैं.


DLS News नाम का एक YouTube चैनल है. इसके एक थंबनेल में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार के नए नियम के अनुसार 24 घंटे के लिए सभी सिम कार्ड बंद रहेंगे. यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके कारण लोगों में असमंजस की स्थिति है.


क्या कहा पीआईबी ने?


इसको लेकर पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट भी किया है. पीआईबी ने साफ कहा है कि ये जो सिम बंद रहने को लेकर दावा किया जा रहा है वो सरासर फर्जी है और भ्रामक है. केवल सिम स्वैप या रिप्लेस करने के बाद नए सिम मिलने पर एसएमएस सेवा 24 घंटे के लिए बंद रहती है.






इसको लेकर यूजर्स ने सवाल भी किए हैं कि ऐसे फर्जी चैनलों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे चैनल को बंद कौन करेगा? तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि कृपया डीएलएस चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, ये लोग बहुत सारी फेक न्यूज फैलाते हैं.


ये भी पढ़ें: Fact Check: क्या सरकार बेटियों को 'पीएम कन्या आशीर्वाद योजना' के तहत दे रही 1.50 लाख रुपये की आर्थिक मदद? जानें इस दावे की सच्चाई