Indian Currency Notes: सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से एक बार फिर से यह दावा किया जा रहा है कि अगर नोट पर 'सोनम गुप्ता बेवफा..' जैसे मैसेज लिखे तो वो नोट अमान्य हो जाएगा. यानी उस नोट (Currency Notes) की वैधता खत्म हो जाएगी और वो नोट रद्दी के भाव जाएगा. दावा किया जा रहा है कि ''RBI की नई गाइडलाइंस के मुताबिक, नए नोट पर कुछ भी लिखने से वो अवैध हो जाएगा. इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करें ताकि भारत की जनता को इस बारे में पता चले''. ये मैसेज कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब दिखाई दे रहा है. आइए जानते हैं इस दावे की सच्चाई, नोटों के चलन पर सरकार का क्या कहना है..


भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने स्पष्ठ कहा है कि लिखे हुए बैंक नोट अमान्य नहीं हैं और वो कानूनी मुद्रा बने रहेंगे. क्लीन नोट पॉलिसी के तहत लोगों से अनुरोध किया जाता है कि वो मुद्रा पर कुछ न लिखें, क्योंकि इससे वो खराब दिखते हैं और कम समय तक चलते हैं.


'कुछ लिख देने भर से नोट अमान्य नहीं होगा'


केंद्र सरकार ने इस तरह की बातों को खारिज कर दिया है कि यदि नोट पर ​कोई मैसेज लिखा तो हो वो चलेगी नहीं. रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से कहा गया है कि नए नोट पर कुछ भी लिखने से वो अवैध नहीं हो जाएगा, बल्कि वो भी मान्य रहेगा. नोट पर कुछ लिख देने भर से उसकी वैधता पर असर नहीं पड़ता है.


क्या है आरबीआई की क्लीन नोट पॉलिसी?


बता दें कि रिजर्व बैंक ने वर्ष 1999 में क्लीन नोट पॉलिसी लागू की थी. इस पॉलिसी में लोगों से नोटों पर कुछ न लिखने की अपील की गई थी. साथ ही बैंकों को कटे-फटे नोटों को बदलने के लिए आसान व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिए गए थे. बैंकों को कहा गया था कि वे जनता को साफ-सुथरे नोट ही जारी करें. रिजर्व बैंक यह सुनिश्चित करती है कि लोगों को नोटों के चलन में कोई दिक्कत न आए. 


भारतीय नोटों के बारे में यहां पढ़िए आरबीआई की अधिसूचना.


यह भी पढ़ें: क्या इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने दिया 6 हजार रुपए का फ्यूल सब्सिडी उपहार जीतने का मौका? जानें वायरल पोस्ट की सच्चाई