Social Media post Fact Check: पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) और ईंधन की बढती कीमत के बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसे दावे किए जा रहे हैं, जिनसे लोगों में भ्रम पैदा हो रहा है. जैसे कि कुछ खबरें ऐसी आईं जिनमें कहा गया कि "इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) से 6000 रुपये के फ्यूल सब्सिडी गिफ्ट पाने का मौका" है. क्या आपने भी कोई ऐसी कोई पोस्ट देखी है. आइए यहां बताते हैं आपको "₹6,000 की सब्सिडी" वाले दावे की सच्चाई..


दरअसल, सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में लिखा गया कि इंडियन ऑयल ग्राहकों को 6 हजार रुपये की सब्सिडी के गिफ्ट का मौका दे रही है. पोस्ट में इंडियन ऑयल के एक पेट्रोल पंप की तस्वीर भी शेयर की जा रही है, जिससे देखने वालों को लगने लगा कि यह सच है. लेकिन ऐसा है नहीं. सरकारी एजेंसी ‘पीआईबी’ ने अपनी जांच में पाया है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा यह दावा फर्जी है.


'इस तरह की किसी पोस्ट के झांसे में न आएं'


‘पीआईबी’ के फैक्ट चेक के मुताबिक, सोशल मीडिया की पोस्ट में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की तस्वीर लगाकर दिखाया जा रहा "लकी ड्रा" पूरी तरह से फेक है. असल में यह एक तरह का स्कैम है और इसका इंडियन ऑयल से कोई भी मतलब नहीं है. पीआईबी ने बताया है कि इंडियन ऑयल की वायरल पोस्ट में आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगी जा रही है, जिससे धोखाधड़ी हो सकती है. इसलिए, इस तरह की किसी पोस्ट के झांसे में न आएं.






फर्जी है सोशल मीडिया पोस्ट का दावा


पीआईबी, जो कि देश में गलत सूचनाओं का भंडाफोड़ करती है, उसने अपने ऑफिशियल ट्वीट में कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तरह के मैसेज से सभी लोग सावधान रहें. पीआईबी ने लोगों से ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड करने को भी मना किया है.


यह भी पढ़ें: नूपुर शर्मा पर बोले ओवैसी- बीजेपी ने उनको भारी विरोध के कारण निलंबित किया, वो पक्‍का वापस आएंगी और चुनाव लड़ेंगी