Fact Check Of Viral Videos: इंटरनेट पर पॉपुलर वीडियो प्लेटफॉर्म 'यूट्यूब' पर कुछ चैनल ऐसे हैं, जहां फर्जी खबरें दिखाई जाती हैं. ऐसे चैनलों पर भारत सरकार की ओर से कार्रवाई की जाती है. हालांकि, कुछ समय बाद फिर कोई नया यूट्यूब (YouTube channel) चैनल आ जाता है, जहां 'फेक न्यूज' के वीडियो दिखाए जाते हैं. अब यूट्यूब (YouTube) पर 25 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर और 44 लाख के करीब व्यूज वाला एक चैनल 'नेशन 24' फर्जी खबरें फैलाता पाया गया है.
गलत सूचनाओं का भंडाफोड़ करने वाली सरकारी एजेंसी PIB ने अपने फैक्ट चेक (Fact Check) में 'नेशन 24' (Nation 24) समेत कई यूट्यूब चैनल के वीडियो कार्यक्रमों की एक पूरी सीरीज को चिह्नित कर 'फेक न्यूज' घोषित किया. पीआईबी की ओर से बताया गया कि यह चैनल भारत के उप-राष्ट्रपति, सर्वोच्च न्यायालय, भारत के चुनाव आयोग, गृह मंत्रालय और प्रधानमंत्री समेत कई मंत्रियों के बारे में 'फेक न्यूज' का प्रचार कर रहा है.
यूट्यूब चैनल पर दिखाई जा रहीं फर्जी खबरें
'नेशन 24' ने अपने एक वीडियो में दावा किया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सरकार से इस्तीफा दे दिया है. इसी तरह एक वीडियो में कहा गया कि मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से गृह मंत्रालय का प्रभार वापस ले लिया है. एक वीडियो में दावा किया गया कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार को बर्खास्त कर दिया गया है.
ईवीएम को 23 साल के लिए बैन करने का फर्जी दावा
'नेशन 24' ने एक वीडियो में यह भी दावा किया कि राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को दिए गए सभी वोट अमान्य घोषित कर दिए गए हैं. वहीं, दूसरे वीडियो में दावा किया कि चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव दोबारा आयोजित करने का फैसला लिया है. एक वीडियो में यह भी कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए देश में ईवीएम को 23 साल के लिए बैन कर दिया है.
उपराष्ट्रपति के इस्तीफे की धमकी का फर्जी दावा
'नेशन 24' यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में यह तक दिखाया गया कि उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इस्तीफे की धमकी दी है. गुस्से में उनका खून खौल उठा है. इसी तरह के तमाम फर्जी दावे इस चैनल पर किए गए. पीआईबी की ओर से उसके सभी दावों को 'फेक न्यूज' बताया और उसके कार्यक्रमों के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए गए.
पीआईबी ने ट्वीट कर लिखा, ''उक्त यूट्यूब चैनल पर किए गए दावे फर्जी हैं, जो कुछ वहां वीडियो में बताया गया, उनमें कतईं सच्चाई नहीं हैं. लोग ऐसे वीडियो न देखें और न शेयर करें.''
यह भी पढ़ें: दुनिया के महान दिवंगत फुटबॉलर पेले के पैर को म्यूजियम में रखा जाएगा? जानिए वायरल पोस्ट की सच्चाई