इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच सोशल मीडिया पर तमाम ऐसी तस्वीरें और वीडियो देखने को मिल रही हैं, जो गाजा पट्टी के हाल बयां कर रही हैं. कई पुरानी तस्वीरें भी हाल की घटनाओं से जोड़कर शेयर की जा रही हैं. इतना ही नहीं कुछ फोटोज तो ऐसी हैं, जिनका हाल की घटना से कोई भी संबंध नहीं है. ऐसी ही एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है. फोटो में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान नजर आ रहे हैं और इसको इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि शहरुख खान फलस्तीन का समर्थन कर रहे हैं.


फोटो में शाहरुख खान ने जो कपड़े पहने हैं, उनका डिजाइन किसी देश के झंडे जैसा लग रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे हैं कि शाहरुख खान ने फलस्तीन का झंडा पहना है और वह इस तरह फलस्तीन का समर्थन कर रहे हैं. यूजर्स फलस्तीन का सपोर्ट करने के लिए शाहरुख खान की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हमास को भारत का समर्थन. फलस्तीन का समर्थन करने के लिए धन्यवाद.' एक और यूजर ने लिखा, 'अभिनेता शाहरुख खान का पूरा समर्थन फलस्तीन वालों को.'




जांच में क्या आया सामने
वायरल फोटो की सच्चाई जानने के लिए हमने इसकी जांच की. जांच में पता चला कि वायरल फोटो का हालिया घटना से कोई संबंध नहीं है. फोटो की सच्चाई जानने के लिए फोटो को रिवर्स सर्च किया तो पता चला कि यह 9 साल पुरानी तस्वीर है. रिवर्स सर्च में शाहरुख खान फैन क्लब का अगस्त, 2014 का एक ट्वीट मिला, जिसमें वायरल फोटो मौजूद है. ट्वीट के कैप्शन के मुताबिक, यह तस्वीर दुबई के जुमेरा प्लाजा की है. कैप्शन से यह भी पता चला कि फोटो रॉयल एस्टेट्स के टीवी विज्ञापन के शूट का है.


क्या है वायरल फोटो की सच्चाई
जांच में फेसुबक पर दुबई की एंटरटेनमेंट वेबसाइट Dubaibliss का भी एक पोस्ट मिला. 9 अगस्त, 2014 को किए गए पोस्ट में बताया गया कि शाहरुख खान ने इस फोटो में यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात के झंडे जैसी जैकेट पहनी हुई है. फलस्तीन और यूएई के झंडे से मैच किया जाए तो शाहरुख खान की जैकेट का प्रिंट यूएई के झंडे जैसा है. यूएई और फलस्तीन दोनों के ही झंडों में हरा, सफेद, काला और लाल रंग है. लाल रंग लेफ्ट साइड पर है बाकी तीन रंगों की तीन पट्टियां हैं. यूएई के झंडे में पट्टी में रंग का ऊपर से नीचे की तरफ सीक्वेंस इस तरह है- हरा, सफेद और काला. वहीं, फलस्तीन के झंडे में रंगों का सीक्वेंस है- काला, सफेद और हरा.


यह भी पढ़ें:-
Israel-Hamas War: कहां तक फैला है फलस्तीन का इलाका, किस-किस हिस्से पर कब्जा और किन के हाथों में है कंट्रोल, जानें पूरा इतिहास और मौजूदा स्थिति