Fact Check: मध्य प्रदेश चुनाव से पहले पीएम मोदी के नाम से क्यों वायरल हो रहा ये लेटर? जानें इसकी सच्चाई
ऑरिजनल लेटर में पीएम मोदी ने कहा कि 5 लाख किमी. से ज्यादा सड़कों के निर्माण, 65 लाख घरों में नल से जल और 28 हजार मेगावाट ऊर्जा का उत्पादन शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी सरकार के प्रयासों से संभव हुआ है.
सोशल मीडिया पर कोई भी खबर आग की तरह फैलती है. कई बार तो यूजर्स खबर की विश्वसनीयता जाने बिना ही धड़ल्ले से खबर को शेयर करना शुरू कर देते हैं. ऐसे में यह पता लगाना बेहद मुश्किल हो जाता है कि खबर सच है या फिर झूठ. ऐसा ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल पोस्ट में एक लेटर की कॉपी लगी है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है. चुनावी माहौल में वायरल हो रहा यह पोस्ट तेजी से शेयर किया जा रहा है.
वायरल पोस्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश को लेकर पीएम मोदी ने कुछ ऐसी बातें बोली हैं, जो लेटर की विश्वसनीयता को लेकर सवाल खड़े कर रही हैं. पीआईबी फैक्ट चेक ने वायरल पोस्ट को फेक बताया है. बताया गया कि वायरल हो रहा पोस्ट पूरी तरह से झूठा है. पीआईबी ने पीएम मोदी के X (ट्विटर) हैंडल का ट्वीट भी शेयर किया है, जिसमें उनका ऑरिजनल लेटर अटैच है.
क्या है सच्चाई
17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर सियासी माहौल में काफी हलचल है. पीएम मोदी ने इस लेटर में बिमारु से स्वावलंबी मध्य प्रदेश बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि बीते 20 सालों में मध्य प्रदेश दुनिया की 10 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है. 5 लाख किमी. से ज्यादा सड़कों के निर्माण, 65 लाख से ज्यादा घरों में नल से जल और 28 हजार मेगावाट ऊर्जा का उत्पादन शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी सरकार के अथक प्रयासों से संभव हुआ है.
पीएम मोदी ने पत्र में क्या लिखा
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बीते 20 वर्षों में हमने मध्य प्रदेश के अपने परिवारजनों के सहयोग से ना सिर्फ राज्य का अभूतपूर्व विकास किया है, बल्कि जन-जन का विश्वास भी जीता है. मुझे भरोसा है कि आप सभी का आशीर्वाद इस बार भी भाजपा को ही मिलेगा. प्रदेश की जनता-जनार्दन को मेरा पत्र…'
पीआईबी ने फैक्ट चेक में बताया की पीएम मोदी के नाम से वायरल हो रहा लेटर फेक है. लेटर को लेकर यह बात भी सामने आई कि इसे डिजिटली तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.
यह भी पढ़ें:-
एक टूटे-फूटे जहाज के साथ समंदर में चीन से क्यों टकरा गया फिलीपींस? पढ़ें हौसले से भरी कहानी