पाकिस्तान इस समय में आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. वहां के लोगों को खाने-पीने के साथ-साथ रोजमर्रा के सामानों की भी भारी किल्लत है. ऐसे में देश की अर्थव्यवस्था भी गिरती जा रही है. साथ ही पाकिस्तान सरकार पर कर्ज भी बढ़ता जा रहा है. वहीं पाकिस्तान के लोग ईंधन की बढ़ती कीमत से भी बुरी तरह पस्त हैं. ऐसे में वहां की सरकार दूसरे देशों से पैसे मांगने में लगी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल की जा रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की आर्थिक तंगी के कारण वहां के लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं. इस पोस्ट में भीड़ को देखा जा सकता है. 


क्या है सोशल मीडिया पर वायरल दावा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे की अगर बात करें तो इसे एक तस्वीर के सहारे शेयर किया जा रहा है. पासपोर्ट जैसी ही कोई चीज साथ में लिए ये लोग एक जगह इकट्ठे हैं. तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये लोग यहां इसलिए इकट्ठे हैं क्यूंकि IMF के साथ डील रद्द होने के बाद पाकिस्तान में देश छोड़ने के लिए भगदड़ मच गई है. लोग विदेश जाने के लिए वीजा पाने की होड़ में बड़ी संख्या में इकट्ठे हो रहे हैं. फेसबुक पर एक यूजर ने इस फोटो को शेयर किया है, इसमें कहा जा रहा है कि IMF ने पाकिस्तान को कर्जा नही दिया तो पाकिस्तान में खबर गरम है मुल्क नहीं बचेगा. अब जिनके भी पास पासपोर्ट है वो सब मुल्क से भागने की फिराक में हैं. इसमें ये भी कहा जा रहा है कि ये फोटो इस्लामाबाद से आई है, विदेश भागने का वीजा लगवाने के लिए भगदड़ मच गई है. लाठीचार्ज होने की खबर है.


वायरल दावे का क्या है सच?
वायरल तस्वीर को जब आप रिवर्स इमेज सर्च कर चेक करेंगे तो आपको इसकी सच्चाई पता चल जाएगी. ऐसा करने से आपको पता चलेगा कि ये रॉयटर्स की एक न्यूज है, जिसमें ये वायरल हो रही तस्वीर सामने होगी. इस तस्वीर को इसी न्यूज एजेंसी के पेज पर 21 अक्टूबर 2020 को अपलोड किया गया था. फोटो में ये भी बताया गया है कि ये लोग कौन हैं जो इतनी बड़ी संख्या में एक ही जगह पर इकट्ठे हो रहे हैं. दरअसल ये तस्वीर अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद की है. वहां स्थित पाकिस्तान काउंसलेट में वीजा की अर्जी देने के लिए हजारों की संख्या में अफगान नागरिक इकट्ठे हुए थे. काउंसलेट के सामने एक स्पोर्ट्स ग्राउंड में जुटी लोगों की भारी भीड़ में टोकन बांटे जाने के दौरान भगदड़ मच गई. इसके चलते इस भीड़ में करीब 15-20 लोगों की जान भी चली गयी थी.


ये भी पढ़ें- Fact Check: वंदे भारत एक्सप्रेस को बनाने वाले अधिकारियों के खिलाफ चल रही है जांच? जानें इस वायरल दावे का सच