BBC Documentary on PM Modi: गुजरात दंगों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बनाई गई बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर भारत में जमकर बवाल हुआ. इस डॉक्यूमेंट्री को सरकार की तरफ से ट्विटर, यू-ट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसे बैन कर दिया गया, इसके बावजूद लेफ्ट समर्थक दलों ने देशभर में इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की और लोगों को इसे दिखाया. इतना ही नहीं तमाम व्हॉट्सऐप ग्रुप पर ये वीडियो फैला जिसे लाखों लोगों ने देखा. इसी बीच इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर कई तरह की बातें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिनमें एक वीडियो भी शामिल है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि लंदन में लोग बीबीसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
क्या है वायरल दावा
दरअसल पिछले कुछ हफ्तों से बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हजारों लोगों की भीड़ प्रदर्शन कर रही है. वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि ये लोग लंदन में बीबीसी हेडक्वार्टर के बाहर उसकी डॉक्यूमेंट्री को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस वीडियो में लोगों को बीबीसी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भी सुना जा सकता है. भारत में कई सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर यही दावा कर रहे हैं.
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई
वायरल वीडियो को अलग-अलग वीडियो प्लेटफॉर्म्स पर सर्च करने के बाद पता चलता है कि ये वीडियो असली है. यानी लंदन में प्रदर्शन हुआ था. हालांकि जिस दावे के साथ इसे शेयर किया जा रहा है वो बिल्कुल भ्रामक है. लंदन में लोग गुजरात दंगों पर बनाई गई बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. बल्कि लोग वैक्सीन से होने वाले नुकसान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. कई न्यूज वेबसाइट्स में इस रैली का जिक्र किया गया है. तमाम अन्य फैक्ट चेक वेबसाइट्स ने भी इस दावे का खुलासा किया है. लंदन में लोग 21 जनवरी को सड़क पर वैक्सीन के खतरे को लेकर प्रदर्शन करने उतरे थे. इस दौरान लोगों ने बीबीसी और अन्य मीडिया चैनलों पर आरोप लगाया कि वो सच्चाई को नहीं दिखा रहे हैं.
यानी ये बात साफ है कि पीएम मोदी को लेकर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ लंदन में कोई भी ऐसा प्रदर्शन नहीं हुआ है. लंदन में वैक्सीन के खिलाफ प्रदर्शन वाले वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. हालांकि ट्रूथ बी टोल्ड रैली के बाद 29 जनवरी को कुछ भारतीय संगठनों की तरफ से बीबीसी हेडक्वार्टर पर प्रदर्शन किया गया था, लेकिन जो वीडियो वायरल है वो 21 जनवरी को हुए वैक्सीन प्रोटेस्ट का है.
ये भी पढ़ें - Fact Check: समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकार ने नहीं निकाली हैं भर्तियां, फर्जी वेबसाइट का हुआ खुलासा