Fact Check: जम्मू-कश्मीर के शारदा देवी मंदिर की पुरानी तस्वीर को वायरल कर PoK में मौजूद होने का किया जा रहा, जानें सच्चाई?
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा शारदा देवी मंदिर का उद्घाटन किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर मंदिर की पुरानी तस्वीर को वायरल किया जा रहा है.
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा शारदा देवी मंदिर का उद्घाटन किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर मंदिर की पुरानी तस्वीर को वायरल किया जा रहा है. वायरल तस्वीर को कश्मीर के पीओके वाले हिस्से में स्थित शारदा पीठ की बताई जा रही है. वायरल तस्वीर में एक पुराने मंदिर का अवशेष नजर आ रहा है और यह दावा किया जा रहा है कि यह नए बने शारदा पीठ मंदिर की ही तस्वीर है. यह बात सच है कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास शारदा देवी मंदिर का पुनर्निर्माण हुआ है और अमित शाह ने उसका उद्घाटन भी किया है. लेकिन खंडहरनुमा तस्वीर इस मंदिर की पुरानी हालत की नहीं है.
क्या है वायरल मैसेज में?
सोशल मीडिया पर संजय शर्मा नामक एक यूजर ने एक आर्काइव लिंक शेयर किया है. जिसमें यह लिखा गया है कि शारदा पीठ देवी सरस्वती का प्राचीन मंदिर है जोकि पीओके में किशनगंगा नदी (नीलम नदी) के किनारे पर अवस्थित है. इसके पुराने अवशेष एलओसी के निकट स्थित हैं. इस पर भारत का अधिकार है. यह इलाका बहुत ही सुंदर और आकर्षक है. मोदी सरकार हमारे एक-एक वोट की ताकत का एहसास कराती है.
क्या निकला पड़ताल में?
दरअसल, 23 मार्च को गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास माता शारदा देवी के मंदिर का पुनर्निर्माण के बाद उद्घाटन किया था.अमित शाह ने इस उद्घाटन कार्यक्रम की तस्वीरें अपने ट्विटर प्रोफाइल से साझा किया थाय. जिसमें उन्होंने लिखा था कि-जम्मू-कश्मीर प्राचीन समय से शास्त्र व आध्यात्मिक ज्ञान का केंद्र रहा है. आज कुपवाड़ा में श्री शारदा पीठं श्रृंगेरी मठ द्वारा बनाये मां शारदा मंदिर के उद्घाटन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस मंदिर का पुनर्निर्माण शारदा पीठ की प्राचीन तीर्थयात्रा की पुनः शुरुआत की दिशा में एक कदम है. अमित शाह के आधिकारिक फेसबुक प्रोफाइल से भी भी इसे साझा किया गया था.
एबीपी ने फैक्ट चेक में यह पाया कि वायरल की जा रही पुरानी तस्वीर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद शारदा पीठ की है. जहां अभी कोई भी श्रद्धालु नहीं आते जाते हैं. हालांकि गृह मंत्री शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर शारदा देवी मंदिर के उद्घाटन के मौके पर यह कहा था कि सरकार करतारपुर कॉरिडोर की तरह ही पीओके स्थित शारदा पीठ को श्रद्धालुओं के लिए खोलने पर विचार कर रही है. सरकार इसके लिए प्रयास करेगी कि पीओके स्थित शारदा पीठ और भारत के कश्मीर वाले हिस्से में शारदा पीठ को जोड़ा जाए.
कई अन्य न्यूज रिपोर्ट्स में भी इसके उद्घाटन की खबरें हैं. जिसमें यह बात भी बताई गई है कि अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार शारदा पीठ तीर्थ यात्रा के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर में कॉरिडोर को खोलने की कोशिश करेगी. लेकिन वायरल की गई तस्वीर भारत में अवस्थित शारदा पीठ की नहीं बल्कि वह पीओके में अवस्थित है. जिसके बारे में अमित शाह ने जिक्र करते हुए यह कहा था कि सरकार इसे खोलने का प्रयास करेगी.