Fact Check: समारोह/पार्टी में खाने की बर्बादी को रोकने के लिए कर सकते हैं चाइल्ड हेल्पलाइन '𝟭𝟬𝟵𝟴' पर कॉल? जानें इस दावे का सच?
Fact Check call on '𝟭𝟬𝟵𝟴': सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया गया है कि समारोह/पार्टी में भोजन की बर्बादी को रोकने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन '𝟭𝟬𝟵𝟴' पर कॉल कर सकते हैं. इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा ग्रुप में शेयर करने की बात कही गई है.
Fact Check call on '𝟭𝟬𝟵𝟴': सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल किया जा रहा है कि समारोह/पार्टी में भोजन की बर्बादी को रोकने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन '𝟭𝟬𝟵𝟴' पर कॉल कर सकते हैं. इस संदेश में यह कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री के घोषणा के अनुसार अगर आपके घर कोई समारोह/पार्टी है और बहुत सारा खाना बर्बाद हो रहा है तो आप कृपया 1098 (भारत में कहीं भी) पर कॉल करें. आपके द्वारा कॉल किये जाने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन के लोग आपसे भोजन एकत्र कर लेंगे.
इसके साथ ही इस संदेश को हर जगह फैलाए जाने की बात कही जा रही है. जिससे कि कई बच्चों को भोजन की मदद मिल सकती है. कृपया इस जंजीर (चेन) को नहीं तोड़ें, मदद करने वाले हाथ, प्रार्थना करने वाले होठों से ज्यादा बेहतर हैं. कृपया इस खबर को चार ग्रुप में शेयर करें. कॉपी और पेस्ट करके भेजने में सिर्फ चार सेकेंड लगते हैं.
इस खबर में नहीं है कोई सच्चाई
यह ख़बर दरअसल लोगों में भ्रम पैदा करने और गुमराह करने के लिए है. प्रधानमंत्री के द्वारा की गई ऐसी कोई घोषणा नहीं हैं. सोशल मीडिया प्रधानमंत्री का हवाला देते हुए यह अफवाह फैलाई जा रही है. पीआईबी ने खुद अपना फैक्ट चेक कर इस खबर को नकली बताया है. पीआईबी ने अपने ट्वीट में कहा है कि यह दावा फर्जी है. साथ ही पीआईबी ने लोगों से सरकार से जुड़ी कोई भी खबर वेरिफाई करवाने के लिए भेजने का आग्रह भी अपने इस ट्वीट में किया है.
दावा: समारोह/पार्टी में भोजन की बर्बादी को रोकने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन '𝟭𝟬𝟵𝟴' पर कॉल कर सकते हैं
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 10, 2023
#PIBFactCheck
▶️ यह दावा फर्जी है
▶️ 1098 एक चाइल्डलाइन आपातकालीन फोन सेवा है जो संकट में बच्चों को सहायता प्रदान करती है
▶️ यह सेवा भोजन इकट्ठा/वितरित करने के लिए नहीं हैं pic.twitter.com/wMZWgNZVFD
लोगों को सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील के साथ ही पीआईबी ने यह भी कहा है कि अगर सरकार से जुड़ी कोई भी योजना या उसकी खबर हो तो आधिकारिक सूत्रों से पहले वेरिफाई करें, फिर ही विश्वास करें. इस संदेश के बारे में पीआईबी ने कहा है कि 1098 एक चाइल्डलाइन आपातकालीन फोन सेवा है और जो संकट के समय में बच्चों को सहायता प्रदान करती है. यह सेवा भोजन इकट्ठा/वितरित करने के लिए नहीं है. पीआईबी ने इस संदेश को पूरी तरह से फर्जी बताया है.
ये भी पढ़ें: Fact Check: 20 साल के लिए भारत में EVM पर लगा बैन, वायरल वीडियो का जानें सच