Fact Check: UPSC की परीक्षा में खुलेआम हो रही नकल? क्या सच है वायरल हो रहा दावा
जांच करने पर पता चला कि वायरल वीडियो यूपीएससी परीक्षा का नहीं बल्कि यूपी एलएलबी एग्जाम का है. बाराबंकी के लॉ कॉलेज में एलएलबी की परीक्षा में नकल को लेकर कई न्यूज रिपोर्ट्स भी मिली हैं.
परीक्षा के दौरान खुलेआम नकल करते छात्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की सिविल सर्विस की परीक्षा के दौरान का है. वीडियो को शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यूपीएससी की परीक्षा में खुलेआम नकल चल रही है. वीडियो उत्तर भारत में यूपीएससी की परीक्षा के दौरान का बताया जा रहा है.
वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स कह रहे हैं, 'ये वजह है कि सबसे ज्यादा आईएएस और आईपीएस उत्तर भारत से क्यों बनते हैं.' वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. यूपीएससी परीक्षा पास करने में छात्रों को सालों साल लग जाते हैं. ऐसे में वायरल हो रहे दावे और वीडियो पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है इसलिए हमने वीडियो की जांच की.
क्या है वायरल दावे का सच
वीडियो की जांच करने पर पता चला कि वायरल हो रहा दावा बिल्कुल गलत है और किसी और परीक्षा का वीडियो यूपीएससी के एग्जास से जोड़कर गलत तरीके से शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक शख्स की आवाज सुनाई पड़ रही है, जिससे पता चला कि यह वीडियो यूपी के बाराबंकी के लॉ कॉलेज का है. इसकी मदद से हमने सर्च किया तो हमें कुछ न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं और एक न्यूज चैनल का वीडियो भी मिला, जो एकदम वायरल वीडियो जैसा है. न्यूज चैनल पर 1 मार्च को इसे पोस्ट किया गया था. इससे यह भी पता चला कि वीडियो के छोटे से हिस्से को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
रिपोर्ट में बताया गया कि एलएलबी की परीक्षा में शिक्षकों की मौजूदगी में छात्र खुलेआम नकल कर रहे थे. इसमें 26 छात्र नकल करते देखे जा सकते हैं. न्यूज रिपोर्ट से पता चला कि वीडियो सामने आने के बाद एग्जाम कमेटी ने बैठक की और परीक्षा कैंसिल कर दी गई और दोबारा परीक्षा करवाने का फैसला किया गया. इतना ही नहीं ये भी फैसला लिया गया कि अगले 6 साल तक बाराबंकी के लॉ कॉलेज को किसी भी परीक्षा के लिए सेंटर नहीं बनाया जाएगा. साथ ही कॉलेज पर 2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.
यह भी पढ़ें:-
जापान मुस्लिमों को नहीं देता नागरिकता, कुरान पर भी बैन, सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की सच्चाई क्या है?