Fact Check: फलस्तीन में उड़े रहे थे इजरायली हेलीकॉप्टर, हमास ने मार गिराए?, सामने आई वायरल दावे की सच्चाई
इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के चलते सैकड़ों जानें जा चुकी हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं. इजरायल और फलस्तीन में इस वक्त इस युद्ध के कारण तबाही मची हुई है.
इजरायल और हमास के बीच जारी जंग की वजह से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और हजारों बेघर हो गए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो इजरायल और फलस्तीन में विवाद के बीच जारी जंग का है. वीडियो में हवा में दो हेलीकॉप्टर उड़ रहे हैं जिन पर हमला किया गया. दावा है कि ये दोनों हेलीकॉप्टर इजरायल के हैं, जिन्हें फलस्तीनी एयरोस्पेस में चरमपंथी समूह हमास ने मार गिराया.
इजरायल और फलस्तीन के बीच जारी विवाद ने दोनों देशों में तबाही मचाई हुई है. इन हमलों में अब तक करीब 3000 लोग मारे जा चुके हैं, जिसमें 1200 मौतें सिर्फ इजरायल में हुई हैं. वायरल वीडियो को इस दावे के साथ वायरल किया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच जारी इस युद्ध के दौरान हमास ने फलस्तीनी वायुक्षेत्र में उड़ रहे दो इजरायली हेलीकॉप्टर को मार गिराया.
क्या है सच्चाई
वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इसकी जांच की तो पता चला कि न तो दावा सच्चा है और न ही ये वीडियो असली है. वीडियो को वीडियो गेम सिम्युलेटर ARMA 3 का इस्तेमाल कर तैयार किया गया है. जांच में यह भी पता चला कि पहली बार यह वीडियो 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले से कुछ दिन पहले शेयर किया गया था.
कैसे सामने आई वीडियो की सच्चाई
वायरल वीडियो को X (ट्विटर) पर शेयर किया गया है और पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने इस बात का जिक्र किया है कि वीडियो को ARMA 3 से लिया गया है. वायरल वीडियो से जुड़े कुछ कीफ्रेम्स से गूगल सर्च किया. इसके जरिए यूट्यूब का एक शॉर्ट वीडियो मिला, जिसे काजिंक्का वॉरियर नाम के एक यूजर ने 4 अक्टूबर को पोस्ट किया था. वायरल वीडियो और यूट्यूब शॉर्ट वीडियो की जांच करने पर दोनों के बीच काफी समानतएं मिलीं. इससे पता चलता है कि वायरल हो रहा वीडियो ARMA 3 वीडियो गेम का एक क्लिप है, जिसे गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:-
Israel-Hamas War: ये हैं इजराइल के पांच सबसे ताकतवर हथियार, इनके आगे टिकना है नामुमकिन, हमास को यूं चटा रहे धूल