इंटरनेशनल क्रिकेट वर्ल्ड कप के महामुकाबले में हिस्सा लेने के लिए तमाम देशों के खिलाड़ी भारत पहुंच चुके हैं. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भी भारत पहुंची है. इस बीच एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि जब पाकिस्तानी टीम हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची तो 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारों के साथ उनका स्वागत किया गया. पाक क्रिकेट टीम 7 सालों में पहली बार भारत के दौरे पर है.
वीडियो को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया है. वीडियो में खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है और ऑडियो में 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे सुनाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कड़ी सुरक्षा के बीच पाक क्रिकेटर बाबर आजम के साथ खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर आ रहे हैं.
जांच में क्या आया सामने?
वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इसकी जांच की, जिसमें पाया कि एडिटेड वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. वीडियो से जुड़े कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च करने पर मिलती-जुलती क्लिप्स मिलीं. इसके अलावा, न्यूज एजेंसी एएनआई का भी एक वीडियो मिला है. एएनआई ने X (ट्विटर) पर 27 सितंबर को पोस्ट किया था. यह वीडियो वायरल हो रहे वीडियो क्लिप से मिलता-जुलता है. एएनआई ने अपने पोस्ट में लिखा, '5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होने जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए हैदराबार एयरपोर्ट पहुंची पाकिस्तान क्रिकेट टीम.' एएनआई के पोस्ट में शेयर किए गए पूरे वीडियो में पाकिस्तानी विरोधी नारे सुनाई नहीं दे रहे हैं. इसके अलावा, X हैंडल @cricketandstuff पर भी 27 सितंबर का एक वीडियो मिला, जिसमें लोग 'बाबर भाई' कहकर चिल्ला रहे हैं. हालांकि, पाकिस्तान विरोधी कोई नारा सुनाई नहीं दे रहा है.
वीडियो एडिटेड है
जांच में कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट भी नहीं मिली है, जिसमें इस तरह की कोई खबर हो. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के X हैंडल पर एक वीडियो अपलोड की गई है, जिसमें कहा गया कि हैदराबाद एयरपोर्ट पर पाक क्रिकेट टीम का स्वागत किया गया. जांच के बाद नतीजा यह निकलता है कि हैदराबाद एयरपोर्ट पर पाक क्रिकेटरों के पहुंचने पर पाकिस्तान विरोधी नारे नहीं लगाए गए, बल्कि जो वीडियो इन दावों के साथ वायरल हो रही है, वह एडिटेड वीडियो है.
यह भी पढ़ें:-
पश्चिम बंगाल का नगर निकाय भर्ती घोटाला, जिसमें फंसे ममता बनर्जी के दो करीबी नेता, जानें क्या है पूरा मामला