'जवान' के बाद अब बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' का शोर है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ खबरें भी आ रही हैं और कहा जा रहा है कि यह फिल्म 2017 में आई मलयामल फिल्म 'CIA (Comrade in Amercia)' का रीमेक है. इन सब चर्चाओं के बीच शाहरुख खान का एक वीडियो भी इन दिनों सुर्खियों में है.
वीडियो में दिख रहा है कि शाहरुख खान भीड़ में हैं और उनकी एक फैन से धक्कामुक्की हो जाती है. इस वीडियो को शेयर कर लोग शाहरुख खान पर फैन के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि शाहरुख इसलिए गुस्से में आ गए क्योंकि किसी ने भीड़ में कहा कि फिल्म डंकी मलयालम फिल्म का रीमेक है.
इस दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो
X (ट्विटर) पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'SRK को उस वक्त अपने फैन को थप्पड़ मारते देखा जा सकता है, जब भीड़ में से किसी ने चिल्लाया कि उनकी फिल्म डंकी साल 2017 की मलयालम फिल्म सीआईए का रीमेक है. आप कितने भी फेमस हो जाओ, लेकिन फैंस की भावनाओं के साथ कभी खिलवाड़ मत करो. अपने फैंस के लिए सम्मान नहीं.'
क्या है वीडियो का सच
वायरल हो रहे इस वीडियो की जांच करने पर पता चला की इसे लेकर किया जा रहा दावा झूठा है और यह वीडियो भी पुराना है, जिसे अभी का बताकर वायरल किया जा रहा है. कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च करने पर 20 सितंबर, 2016 का एक न्यूज आर्टिकल मिला. इसके मुताबिक, यह घटना एम्सटरडैम की है. रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की एक फैन के साथ उस वक्त थोड़ी धक्कामुक्की हो गई, जब फैन उनके बहुत ज्यादा करीब आ गया. वीडियो के एक छोटे से हिस्से को वायरल किया जा रहा है, जबकि पूरे वीडियो में शाहरुख भीड़ में फैंस के साथ फोटो क्लिक करवाते नजर आ रहे थे.
एम्सटरडैम का है वीडियो
इस वीडियो की मदद से यूट्यूब पर कुछ और वीडियो भी मिले, जो उसी फैन ने शूट किए थे, जिसको शाहरुख ने धक्का दिया था. 19 सितंबर, 2016 को ये वीडियो अपलोड किए गए थे. इसके साथ फैन ने अपने गलत व्यवहार के लिए माफी भी मांगी थी. साल 2016 की कुछ और मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस घटना का जिक्र किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त शाहरुख खान इमतियाज अली की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' की शूटिंग के लिए एम्सटरडैम में थे. वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि यह घटना तुर्की की है क्योंकि वहां भी फिल्म की शूटिंग हुई थी. हालांकि, उसी समय के एम्सटरडैम में फैंस के साथ शाहरुख के कई और वीडियो और फोटो भी आए. इन तस्वीरों में शाहरुख को उन्हीं कपड़ों में देखा जा सकता है, जो उन्होंने घटना के समय पहने थे. शाहरुख खान ने खुद भी 21 सितंबर, 2016 को एम्सटरडैम में उनसे मुलाकात के लिए फैंस को धन्यवाद करते हुए एक पोस्ट किया था.
यह भी पढ़ें:-
जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी करने से क्यों पीछे हट रही बीजेपी, क्या अब उसे होना पड़ेगा मजबूर?