Fact Check: ड्यूटी के दौरान शराब पीते नजर आ रहे यूपी पुलिस के सिपाही, जानें वायरल Video की सच्चाई
Fact Check: ट्विटर और फेसबुक पर वायरल वीडियो में यूपी पुलिस के दो जवान ड्यूटी पर शराब पीते नजर आ रहे हैं. दावा किया गया कि ये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल का है. जांच में ये दावा झूठा निकला.
Fact Check: ट्विटर और फेसबुक पर उत्तर प्रदेश पुलिस का एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उत्तर प्रदेश पुलिस के दो जवान ड्यूटी के दौरान गाड़ी के बोनट पर बैठकर शराब पीते दिखाई दे रहे हैं. फेसबुक के एक पेज पर डाले गए इस वीडियो में दावा किया गया है कि ये वर्तमान की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के समय का है. साथ ही इसमें उत्तर प्रदेश पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर आलोचना भी की गई है.
हालांकि फैक्ट चेक में इस वीडियो को लेकर किए जा रहे दावे झूठे साबित हुए हैं. जांच में पता चला है कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश पुलिस का जरूर है लेकिन योगी आदित्यनाथ के प्रदेश का मुख्यमंत्री पद संभालने से पहले का है. योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री का पद संभाला था जबकि ये वीडियो उस से पहले का है.
फेसबुक पेज ने डाला था वीडियो
फेसबूक पेज पर डाले गए इस वीडियो के साथ लिखा गया है, "योगी सरकार में यूपी की जनता गुंडों से नहीं खाकी वर्दी वालों से ज्यादा डर रही है. 100 नंबर पुलिस को देखो दिनदहाड़े खुलेआम ये शराब पी रहे हैं. क्या ये इन पुलिस वालों की ड्यूटी है. उत्तर प्रदेश, जंगलराज, जय हिंद भारत माता की जय."
इसके बाद जब इस तस्वीर की सच्चाई की जांच की गई तो 15 मार्च 2017 की फाईनेंशियल एक्सप्रेस की एक खबर से इसके योगी सरकार से पहले की होने का पता चला. इस खबर में इस वीडियो का स्क्रीन शॉट भी मौजूद था. साथ ही इसमें कहा गया था कि बसपा ने ड्यूटी के दौरान शराब पीते दो पुलिसवालों का वीडियो ट्वीट करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस और राज्य सरकार की आलोचना की है. साथ ही उसने उत्तर प्रदेश में गुंडाराज होने की बात कही है.
2017 में होली का है वीडियो
बसपा ने 14 मार्च 2017 को रात 10 बजकर 31 मिनट पर ये वीडियो ट्वीट किया था. साथ ही जांच में इस बात का भी पता चला की ये वीडियो उस साल होली का है जो कि 2017 में 12 और 13 मार्च को मनाई गई थी. वीडियो में पुलिस वाले, "हम पुलिस वाले है. हम अपनी ड्यूटी भी करेंगे और होली का त्योहार भी मनाएंगे." कहते सुनाई दे रहे हैं.
जिस गाड़ी की बोनट पर ये पुलिस वाले बैठे है उस पर लाल रंग से 'यूपी' लिखा हुआ है. जिस से ये तो सही है कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश पुलिस का है. लेकिन योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री का पद संभाला था जबकि फाईनेंशियल एक्स्प्रेस की खबर से ये साफ है कि ये उनके मुख्यमंत्री बनने से पहले का है.
यह भी पढ़ें
PM Modi in Varanasi LIVE: पीएम मोदी बोले- आज यूपी भाई-भतीजावाद से नहीं बल्कि विकासवाद से चल रही है
Corona Update: कोरोना के 41 हजार से ज्यादा नए मरीज आए, जानिए- राज्यों में संक्रमण की स्थिति