दिल्ली के शराब नीति घोटाला मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 21 मार्च को गिरफ्तारी हुई और 28 मार्च को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में उन्होंने खुद अपना पक्ष रखा. सुनवाई के बाद उन्हें 1 अप्रैल तक के लिए ज्यूडीशियल कस्टडी में भेज दिया गया था. 


28 मार्च को सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल और ईडी की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू के बीच बहस हुई. तब से सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक और दावा काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया कि अरविंद केजरीवाल ने एएसजी राजू से ऐसे सवाल पूछे कि जज और सॉलिसिटर जनरल चुप रह गए.


वायरल पोस्ट में क्या?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में कहा गया, 'अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में पूछा- मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया? ASG राजू ने कहा- आपके खिलाफ बयान हैं. फिर अरविंद केजरीवाल ने कहा- तो अगर मैं कहूं  कि मैंने मोदी और अमित शाह को 100 करोड़ रुपये दिए हैं तो क्या आप उन्हें मेरे बयान पर अरेस्ट करोगे? केजरीवाल के सवाल पर जज और एएसजी दोनों चुप रह गए.'




यह पोस्ट 28 मार्च को सुमन सेनगुप्ता नाम के फेसबुक यूजर ने पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने वायरल दावे का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इस बहस को बंगाली भाषा में ट्रांसलेट किया हुआ था. साथ में उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यह खबर कल के अखबारों में नहीं दिखेगी इसलिए मैं इसे शेयर कर रहा हूं. ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह पहुंचेगा तो इसके कल के न्यूजपेपर में छपने की संभावना भी बढ़ जाएगी.'


सच का पता कैसे लगाया?
सच का पता लगाने के लिए सबसे पहले हमने मीडिया रिपोर्ट्स ढूंढी, लेकिन किसी भी विश्वसनीय मीडिया में ऐसी कोई खबर नहीं छपी थी, जिससे वायरल दावा सच साबित होता हो.



इतना ही नहीं लीगल खबरों पर कड़ी नजर रखने वाले और कोर्ट की सुनवाई को विस्तृत डिटेल में छापने वाली न्यूज आउटलेट में भी कहीं ऐसा कुछ नहीं छापा गया. इसक अलावा, सुनवाई के दौरान कोर्टरूम में मौजूद कई पत्रकारों ने भी कहा कि हियरिंग में अरविंद केजरीवाल ने ऐसी कोई बात नहीं कही है.


यह भी पढ़ें:-
Delhi Liquor Policy Case: केजरीवाल को बड़ा झटका, 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए, तिहाड़ में रहेंगे