देश में इस वक्त दो टॉपिक काफी ज्यादा चर्चाओं में हैं, एक तो क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 और दूसरा इजरायल-हमास युद्ध. इनसे जुड़े पोस्ट भी सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिल रहे हैं. इस बीच वर्ल्ड कप के दो क्रिकेट मैच को इजरायल-हमास वॉर से जोड़कर वायरल किया जा रहा है. वायरल पोस्ट में दो क्रिकेटर्स का भी जिक्र किया गया है. इनमें एक इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद सिराज और दूसरे अफगानिस्तान की टीम के राशिद खान हैं. 


वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम की जीत को इजरायल को समर्पित किया है. एक पोस्ट में कहा गया कि इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ भारत की जीत को इजरायलियों को डेडिकेट किया है. वायरल हो रहे दूसरे पोस्ट में दावा किया गया कि अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान ने इंग्लैंड के खिलाफ उनकी टीम की जीत को इजरायल को समर्पित किया और हमास के हमले की कड़ी निंदा की है. 




वायरल पोस्ट में क्या है दावा?
फेसबुक पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में एक यूजर ने मोहम्मद सिराज के कथित X (ट्विटर) हैंडल का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा, 'मोहम्मद सिराज ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की जीत को इजरायल के भाई-बहनों को समर्पित किया है. हर देशवासी का धर्म है कि वह देश के हर फैसले में उसका साथ दे. शाबाश सिराज, देश ने तुम्हें सब कुछ दिया है और तुमने बता दिया कि देश तुम्हारे लिए सबसे पहले है.' वहीं, एक और यूजर ने X (ट्विटर) पर दावा किया कि राशिद खान ने अफगानिस्तान की जीत को इजरायल में मारे गए लोगों और पीड़ित परिवारों को समर्पित किया है.


जांच में सामने आई सच्चाई
दोनों पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की, जिसके लिए सबसे पहले मोहम्मद सिराज के सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला गया. उनके X हैंडल या अन्य किसी और सोशल मीडिया हैंडल पर भी ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया गया था, जिसमें उन्होंने भारतीय टीम की जीत को इजरायल को समर्पित करने की बात कही हो. इसके बाद हमने उस X हैंडल की भी जांच की, जिसका स्क्रीनशॉट वायरल पोस्ट में शेयर किया गया था. जांच करने पर पता चला कि यह मोहम्मद सिराज का पैरोडी अकाउंट है, जिससे 14 अक्टूबर, 2023 को यह पोस्ट किया गया था. इसकी यूजर आईडी @iamMohdSiirajj है, जबकि मोहम्मद सिराज के ऑफिशियल अकाउंट पर उनकी यूजर आईडी @mdsirajofficial है. दोनों अकाउंट में सरनेम की स्पेलिंग अलग-अलग हैं.




अब राशिद खान को लेकर वायरल हो रहे पोस्ट की बात करते हैं. X पर कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर राशिद खान के नाम से बनाया गया X अकाउंट मिला, जिसमें अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की जीत को इजरायल को समर्पित करते हुए एक पोस्ट किया गया था. इस X अकाउंट पर पैरोडी लिखा था. वायरल पोस्ट में जिस दावे शेयर को किया गया, संभव है कि वह इसी अकाउंट से फैला हो.


यह भी पढ़ें:-
Israel-Hamas War: क्या अल-अहली हॉस्पिटल अटैक को कहा जाएगा- 'वॉर क्राइम', जानें युद्ध के दौरान अस्पतालों-स्कूलों पर हमले के लिए क्या है अंतरराष्ट्रीय कानून