आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो चर्चाओं में है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह संजय सिंह की गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले का है. इसमें अरविंद केजरीवाल प्रेस कांफ्रेंस करते दिख रहे हैं.


दिल्ली के शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार किया है. पहले मई में संजय सिंह के दो करीबीयों के घर पर ईडी ने छापेमारी की थी और 4 अक्टूबर को दिल्ली में उनके आवास पर रेड मारी गई. उसी दिन ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया.


वीडियो में क्या बोले अरविंद केजरीवाल
वायरल हो रहे वीडियो में अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं, 'ईडी ने चार्जशीट जारी की और उसमें संजय सिंह का नाम डाल दिया. फिर संजय सिंह ने धमकी दी कि मैं तुम्हारे ऊपर मुकदमा करूंगा तो बोलने लगे कि गलती से डाल दिया आपका नाम. गलती से अनुराग ठाकुर का नाम नहीं आया, गलती से संबित पात्रा का नाम नहीं आया तो संजय सिंह का कैसे आ गया. तो गलती से थोड़े ही आया, प्रधानमंत्री कार्यालय ने बोला कि संजय सिंह का नाम डालो तो उन्होंने नाम डाल दिया. उनको ये भरोसा नहीं था कि संजय सिंह ईडी को भी धमका दे देगा. ईडी पूरे देश में नोटिस जारी करती है, जिसको नोटिस मिलता है उसकी पेंट गीली हो जाती है. संजय सिंह ईडी को नोटिस जारी करते हैं और ईडी की पेंट गीली हो जाती है. तो ईडी ने कोर्ट में जाकर कहा कि संजय सिंह के खिलाफ हमारे पास कोई सबूत नहीं हैं. संजय सिंह का नाम गलती से आ गया था.' 4 अक्टूबर को वीडियो शेयर कर एक यूजर ने लिखा, 'संजय सिंह की आज गिरफ्तारा हुई. इस बीच, गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले...' 


जांच में क्या सामने?
वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने जांच शुरू की कि क्या वाकई संजय सिंह की गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले अरविंद केजरीवाल ने ये बातें कही थीं. इसके लिए हमने वीडियो से संबंधित कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया तो आम आदमी पार्टी का एक वीडियो मिला, जिसे मई में आप के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया था. उस वक्त अरविंद केजरीवाल ने ऐप आधारित एयर-कंडिशंड बस सेवा की दिल्ली सरकार की योजना की जानकारी दी थी. इसके लिए कुछ पत्रकारों को आमंत्रित किया गया था, उसी वक्त पत्रकारों ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में चल रही जांच को लेकर उनसे सवाल किया था. उस वक्त ईडी की खबरों में संजय सिंह का नाम होने की खबरें आई थीं, जिस पर आप ने कहा था कि गलती से संजय सिंह का नाम डालने के लिए ईडी ने माफी मांगी है. 


यह भी पढ़ें:-
दुनिया छोड़कर चले जाने के बाद मोदी के सामने 24 की चुनौती बना एक नेता, नाम है- कांशीराम