Fact Check: क्या थप्पड़ कब्बडी के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो वाकई भारत का है? फैक्ट चेक में खुलासा
Viral Video Fact Check: वीडियो की सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच की गई तो पता चला कि न तो ये दावे सच्चे हैं और न ही वीडियो भारत का है.

Slap Kabaddi Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. इसमें एक अखाड़े में दो शख्स एक दूसरे को छाती पर थप्पड़ मार रहे हैं. कई लोग वीडियो को इस दावे के साथ शेयर कर रहे हैं- भारत में खेला जाने वाला एक अजीब खेल. वीडियो में मिट्टी में दोनों शख्स एक दूसरे पर थप्पड़ बरसा रहे हैं और आस-पास लोगों की भीड़ लगी है.
एक शख्स ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि टिकटॉक पर फेमस होने के लिए भारत में थप्पड़ की लड़ाई नया ट्रेंड है. क्या वीडियो को लेकर किए जा रहे दावे वाकई सच्चे हैं, इसका पता लगाने के लिए वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि न तो ये दावे सच्चे हैं और न ही वीडियो भारत का है.
वायरल वीडियो का क्या है सच?
वायरल वीडियो पर लिखे गए कैप्शन- जहांगीर पप्पू और आसिफ जाट के जरिए वीडियो सर्च किया गया तो यूट्यूब चैनल 'कबड्डी द नशा' पर एक शॉर्ट वीडियो मिला, जो 24 जून, 2023 को पोस्ट किया गया था. चैनल को मोहम्मद मुस्तफा नाम का शख्स चला रहा है और चैनल के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है कि वह कबड्डी मैच के वीडियो बनाता है.
कहां का है वीडियो?
चैनल पर एक वीडियो मिला, जिसमें जहांगीर पप्पू का एक मैच है और वह 125 नाम से जाने जाने वाले शख्स के साथ दिख रहा है. वायरल वीडियो और इस वीडियो को मैच करने पर पता चला कि दोनों में एक ही शख्स मौजूद है. वीडियो की शुरुआत में कमेंट्री में सुना जा सकता है कि ये कबड्डी का मैच पाकिस्तान के भावलनगर के चाक चौपा का है. वीडियो के आखिर में भी पाकिस्तान का नाम दोहराया गया है.
पाकिस्तान में थप्पड़ कबड्डी खेला जाने वाला एक खेल है, जिसमें दो खिलाड़ी एक-दूसरे की छाती पर तब तक थप्पड़ मारते रहते हैं, जब तक कि कोई एक रुक नहीं जाता.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

