Fact Check: 'वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में टूटी सीट', जानिए क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई
Vande Bharat Express Train Viral Video: वायरल वीडियो में एक पैसेंजर की सीट की बैक फिक्स नहीं है, जिसकी वजह से उसको परेशानी हो रही है. दावा किया गया है कि यह वीडियो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का है.
![Fact Check: 'वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में टूटी सीट', जानिए क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई Fact Check viral video claiming Vande Bharat Express train damaged seats Fact Check: 'वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में टूटी सीट', जानिए क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/22/6dea22d4d460ed9fc049b0aff6d208ce1690006103102628_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vande Bharat Express Train: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की खराब हालत का दावा करने वाले कई वीडियोज पिछले दिनों सामने आए हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों चर्चाओं में है, जिनमें ट्रेन की सीटों की खस्ता-हालत का दावा करते हुए इसकी शिकायत की गई है.
कई सोशल मीडिया हैंडल से ट्रेन के अंदर का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक पैसेंजर की सीट की बैक फिक्स नहीं है, जिसकी वजह से उसको परेशानी हो रही है. वीडियो के साथ कैप्शन में दावा किया गया कि यह वीडियो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का है.
जांच में क्या आया सामने?
जब हमने इस वीडियो के पीछे की सच्चाई जानने के लिए पड़ताल की तो यह दावा झूठा निकला. गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें कई ऐसे सोशल मीडिया पोस्ट मिले, जिनसे यह वीडियो शेयर किया गया. इन्हीं में से एक फेसबुक पोस्ट ऐसा मिला, जो 8 जुलाई का था और इसमें कहा गया कि यह वीडियो गोरखपुर-वाराणसी इंटरसिटी ट्रेन का है. एग्रिल करियर फेसबुक अकाउंट से शेयर किए गए पोस्ट में कहा गया कि यह वीडियो गोरखपुर-वाराणसी इंटरसिटी ट्रेन के अंदर का है.
रेलवे ने भी पोस्ट पर दी प्रतिक्रिया
कमेंट सेक्शन में वीडियो शेयर करने वाले ने अपनी सीट का नंबर भी बताया है, जिस पर उत्तर-पूर्वी रेलवे ने संज्ञान लेते हुए प्रतिक्रिया दी और कहा कि हमें शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीट को रिपेयर कर दिया गया है.
आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट और वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिन पर यकीन करना काफी मुश्किल होता है. कई बार तो इन वीडियोज के गलत होने की स्थिति में लोगों में भ्रम भी पैदा हो जाता है. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम फैक्ट्स को खंगालकर वायरल वीडियो या पोस्ट के पीछे के सच को आपके सामने लेकर आएं.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)