Fact Check On Covid Seasonal Virus: कोरोनावायरस ने एक बार फिर से दुनिया पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. चीन, जापान, फ्रांस और अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना से हालात काफी खराब हो चुके हैं. चीन की हालत सबसे ज्यादा खराब बताई जा रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कोरोना को मौसमी वायरस बताया जा रहा है. दावा किया गया है कि यह वीडियो WHO ने जारी किया है. हालांकि, न्यूज एजेंसी पीटीआई की पड़ताल में सच्चाई कुछ और ही सामने आई है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करके दावा किया गया कि डब्ल्यूएचओ ने कोरोना पर अपनी गलती स्वीकार की है. ट्वीट में लिखा था, "ब्रेकिंग न्यूज: WHO ने अपनी गलती मानी और पूरी तरह से यू-टर्न लेते हुए कहा कि कोरोना एक मौसमी वायरस है. घबराने की जरूरत नहीं है. यह मौसम के बदलाव के दौरान होने वाली होने वाली खांसी, जुकाम और गले में खराश है." इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी.
वीडियो से WHO का कोई संबंध नहीं
पीटीआई ने अपनी पड़ताल में इस दावे को फर्जी पाया. पीटीआई फैक्ट चेक ने पाया कि ट्वीट किया गया वीडियो अक्टूबर 2020 का है और इसका WHO से कोई संबंध नहीं है. पीटीआई ने WHO की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल को स्कैन किया, लेकिन ऐसा कोई बयान नहीं मिला. न्यूज एजेंसी ने कहा, "अगर WHO ने ऐसी कोई घोषणा की होती, तो यह समाचार वेबसाइटों की सुर्खियां बटोर लेता."
WDA की बैठक का है वीडियो
पीटीआई फैक्ट चेक ने पाया कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो अक्टूबर 2020 में वर्ल्ड डॉक्टर्स अलायंस (WDA) की बैठक का है. बर्लिन में WDA के सम्मेलन के मूल वीडियो की एक छोटी क्लिप को सोशल मीडिया में झूठे दावे के साथ शेयर किया गया था. ‘वर्ल्ड डॉक्टर्स अलायंस’ की वेबसाइट पर पूरा वीडियो भी मिल गया.
WDA के संस्थापक पर हो चुकी है कार्रवाई
‘वर्ल्ड डॉक्टर्स अलायंस’ की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ब्रिटिश-पाकिस्तानी डॉक्टर मोहम्मद आदिल इस संस्था के संस्थापक हैं. कोरोना वायरस महामारी को लेकर भ्रम फैलाने के जुर्म में यूके की जनरल मेडिकल काउंसिल ने डॉक्टर मोहम्मद आदिल का लाइसेंस भी रद्द कर दिया है. इस संस्था से जुड़े एक अन्य डॉक्टर हेइको शॉनिंग को मध्य लंदन में कोरोना को लेकर गलत जानकारी देने और भ्रम फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें-