Fact Check: जय श्रीराम वाले गाने पर नाची जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम? सामने आई वायरल वीडियो की सच्चाई
गुजरात में बीजेपी की यूथ विंग भारतीय जनता युवा मोर्च के पूर्व अध्यक्ष हार्दिक भवसार ने 20 अगस्त को वीडियो शेयर कर दावा किया कि पूरी दुनिया में बदलाव आ रहा है और लोग भगवान श्री राम के करीब जा रहे हैं.
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में खिलाड़ी नाचते हुए नजर आ रहे हैं और गाना चल रहा है, 'भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा'. वीडियो पोस्ट करते हुए यह भी दावे किए जा रहे हैं कि पूरी दुनिया में बदलाव आ रहा है और लोग भगवान श्री राम के करीब जा रहे हैं.
यह वीडियो क्रिकेट ग्राउंड का ही है और खिलाड़ी जिम्बाब्वे की पीले रंग की ड्रेस में हैं. भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने भी यह वीडियो पोस्ट की है. गुजरात में बीजेपी की यूथ विंग भारतीय जनता युवा मोर्च के पूर्व अध्यक्ष हार्दिक भवसार ने 20 अगस्त को वीडियो शेयर कर कहा, 'टीम जिम्बाब्वे... इनकी टी शर्ट देखो ये जिस गाने पे नाच कर खुशी व्यक्त कर रहे हैं वो बताता है कि दुनिया प्रभु श्री राम के करीब जा रही है. समूचे विश्व में बदलाव आ रहा है. नहीं बदल रहे तो भारत के सेक्युलर और ठगबंधन !! जय जय श्री राम !!'
जांच में क्या आया सामने?
वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा यह दावा कितना सच है? इसकी जांच करने के लिए वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर एक ट्वीट मिला, जो 28 अक्टूबर, 2022 को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम की ओर से शेयर किया गया था. ऐसा ही वीडियो क्रिकेट वैल्यू (Cricket Value) पर भी मिला. यह दोनों वीडियो वायरल वीडियो से मिलते-जुलते हैं. इन वीडियो में खिलाड़ी पीले रंग की जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम की ड्रेस पहने ग्राउंड पर नाचते और जश्न मनाते दिख रहे हैं. हालांकि, दोनों वीडियो में वायरल वीडियो की तरह 'भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा' गाना नहीं बज रहा है. इसका मतलब है कि वायरल वीडियो में गाने को अलग से जोड़ा गया है.
एक साल पहले भी भ्रामक दावे के साथ वायरल हुआ था वीडियो
वायरल वीडियो के शुरुआती हिस्से में एक महिला वीडियो के बारे में बता रही है, मिडिल हिस्से में खिलाड़ी डांस कर रहे हैं और आखिर में भगवान राम की तस्वीरें दिखती हैं. महिला वाले हिस्से के एक कीफ्रेम को सर्च करने पर फैक्ट चेकर 'Factly' का वीडियो मिला, जो पिछले साल नवबंर में अपलोड किया गया था. इसका शुरुआती हिस्सा और वायरल वीडियो का शुरुआती हिस्सा एक जैसा है. Factly ने पिछले साल वीडियो का फैक्ट चेक किया था और फैक्ट चैक वीडियो के शुरुआती हिस्से को उठाकर अब फिर से वायरल किया जा रहा है. Factly के आखिरी हिस्से में महिला बताती है कि 'भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा' गाने के साथ वायरल हो रहा वीडियो फर्जी है.