Samagra Shiksha Abhiyan: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवा इसके लिए रोजाना अलग-अलग वेबसाइट्स और अखबारों को खंगालते हैं. कई बार उन्हें काम की जानकारी मिलती है, जिससे वो वेकेंसी के लिए आवेदन करते हैं. हालांकि कई बार सोशल मीडिया या फिर किसी फर्जी वेबसाइट के चक्कर मे फंस जाते हैं. जो नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे पैसे लूट लेती हैं. एक ऐसा ही मामला समग्र शिक्षा अभियान को लेकर भी सामने आया है, जिसमें एक फर्जी वेबसाइट बनाकर ये दावा किया जा रहा है कि सरकार इसमें नौकरियां दे रही है.
क्या किया जा रहा है दावा
दरअसल एक https://samagrashiksha.org नाम की वेबसाइट बनाई गई है. जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि ये समग्र शिक्षा अभियान की आधिकारिक वेबसाइट है. इस वेबसाइट में सरकार से जुड़ी तमाम जानकारी है और शिक्षा को लेकर कई बातों का जिक्र किया गया है. इतना ही नहीं वेबसाइट के जरिए लोगों से नौकरी के लिए आवेदन भी मांगे जा रहे हैं. इसमें तमाम पदों पर वेकेंसी दिखाई गई है. इन पदों पर आवेदन के लिए शुल्क भी मांगा जा रहा है.
क्या है असली सच्चाई?
अब आपको बताते हैं कि इस वेबसाइट की सच्चाई क्या है. दरअसल ये वेबसाइट पूरी तरह से फर्जी है. इसे पैसे वसूलने के लिए बनाया गया है और कई युवाओं को इसके जरिए भ्रामक जानकारी पहुंचाई जा रही है. पीआईबी ने इसका फैक्ट चेक किया है. पीआईबी ने बताया है कि इस वेबसाइट का सरकार से कोई भी लेना-देना नहीं है. साथ ही ऐसी कोई भी वेकेंसी समग्र शिक्षा अभियान के तहत नहीं निकाली गई हैं. समग्र शिक्षा की असली वेबसाइट https://samagra.education.gov.in है.
यानी अगर आपको भी किसी के जरिए इस वेबसाइट के बारे में पता चला है या फिर सोशल मीडिया पर आपको इसका लिंक मिला है तो इस पर बिल्कुल भी भरोसा न करें, साथ ही शेयर करने वाले को भी इस बात की जानकारी दें कि ये वेबसाइट फर्जी है.
ये भी पढ़ें - Fact Check: शाहरुख खान ने शादी के स्टेज पर किया जमकर डांस? जानें वायरल वीडियो का क्या है सच