Liz Truss Fact Check: ब्रिटेन में भारतीय मूल के पहले पीएम ऋषि सुनक के सत्ता संभालने के बाद भारत को यूनाइटेड किंगडम से बेहतर द्विपक्षीय संबंधों की उम्मीद थी. लेकिन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सुनक की पूर्ववर्ती लिज ट्रस के एक कथित बयान से इस उम्मीद पर पानी फिरता दिख रहा है. दरअसल, इंटरनेट के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर लिज ट्रस के बयान वाली की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि ब्रिटेन की पूर्व पीएम ने भारत और वहां के राजनेताओं का मजाक उड़ाया है. इसी दावे को लेकर तमाम यूजर्स लिज ट्रस की तस्वीर को शेयर कर रहे हैं. इस तस्वीर की सच्चाई क्या है, इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर


समीर सैफी नाम के एक ट्विटर यूजर ने अपने ट्वीट में एक ग्राफिक शेयर किया. इस ग्राफिक में ब्रिटेन की पूर्व पीएम लिज ट्रस की तस्वीर लगी हुई है और लिखा हुआ है कि अशिक्षित नेताओं, बाबाओं की बातों को ध्यान से सुनने वाला देश भारत है. ग्राफिक में नीचे ट्रस का नाम भी लिखा हुआ है और ऊपर की तरफ बोलता हिंदुस्तान का लोगो भी लगा हुआ है. इस तस्वीर कैप्शन में यूजर ने लिखा है कि ये कटाक्ष है या तारीफ?





इस तस्वीर को पंजाब कांग्रेस के एक नेता समेत कई लोगों ने शेयर किया है. कई फेसबुक यूजर्स ने तो पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए इस ग्राफिक को शेयर किया.


वायरल दावे की सच्चाई


वायरल हो रही तस्वीर में हमने पाया कि लिज ट्रस के हवाले से दिया गया बयान बिल्कुल निराधार है. ब्रिटेन की पूर्व पीएम का भारत या उसके राजनीतिक नेताओं के खिलाफ इस तरह का बयान देने का कोई रिकॉर्ड नहीं है. हमने लिज ट्रस के कीवर्ड्स से कई सर्च किए. इसमें हमें भारत पर उनके बयानों और ग्राफिक के दावों का समर्थन करने वाली कोई जानकारी नहीं मिली. कुल मिलाकर स्पष्ट हुआ कि सोशल मीडिया पर लिज ट्रस की ग्राफिक वाली तस्वीर और वायरल हो रहे दावे पूरी तरह से फर्जी और गलत हैं.


सामने आई असली तस्वीर


हमें 'बोलता हिंदुस्तान' के ट्विटर हैंडल पर एक समान दिखने वाला ग्राफिक भी मिला. जिसमें वही लोगो वायरल ग्राफिक पर दिखाई दे रहा था. अक्टूबर, 2022 में ट्वीट इस पोस्ट में पीएम की कुर्सी से इस्तीफा देने के बाद ग्राफिक में ट्रस की तस्वीर थी. इसमें लिखा था मैं जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी उन्हें पूरा नहीं कर पाई इसलिए इस्तीफा दे दिया है- लिज ट्रस, यूके पीएम.





बता दें इसी तस्वीर को एडिटिंग के माध्यम से उसके कैप्शन को बदल दिया गया था.


ये भी पढ़ें- Fact Check: बांग्लादेशी एक्ट्रेस नजीफा तुशी ने अपनाया हिंदू धर्म? जानें क्या है वायरल फोटो का सच