Fact Check: क्या सरकार आपके मोबाइल को मुफ्त में रिचार्ज करा रही है, कहीं सच मानकर फंस तो नहीं गए
Free Mobile Recharge: आजकल व्हाट्सएप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है कि केंद्र सरकार 'मुफ्त मोबाइल रिचार्ज योजना' के तहत हर यूजर के मोबाइल को 28 दिनों के लिए रिचार्ज कर रही है.
Fact Check Free Mobile Recharge Scheme: डिजिटल फ्रॉड के मामलों से हम सब अनजान नहीं हैं. इस तरह का गोरखधंधा करने वाले हर रोज नए-नए और नायाब तरीके ढूंढते और आजमाते रहते हैं. आजकल इसी तरह का एक मैसेज व्हाट्सएप के जरिए लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.
ये व्हाट्सएप मैसेज फ्री मोबाइल रिचार्ज से जुड़ा है, जिसमें इसे एक सरकारी योजना बताया गया है और उसके लिए लोगों को एक लिंक पर क्लिक करने का अनुरोध किया गया है.
व्हाट्सएप मैसेज में क्या कहा गया है ?
वायरल मैसेज में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से फ्री मोबाइल रिचार्ज योजना के तहत सभी भारतीय यूजर को 239 रुपये का 28 दिन वाला रिचार्ज फ्री में देने का वादा किया गया है. आगे इस मैसेज में इस योजना का लाभा उठाने का तरीका भी बताया गया है. इसमें कहा गया है कि अभी नीचे नीले रंग की लिंक पर क्लिक करके अपने नंबर को रिचार्ज करे. इसमें मैसेज बनाने वाले ने ये भी दावा किया है कि उसने भी इस योजना का लाभ उठाया है. इस मैसेज के आखिर में नीले रंग का एक लिंक है.
व्हाट्सएप मैसेज की क्या है सच्चाई ?
जब ये मैसेज वायरल हो गया तो सरकार की ओर से इसके बारे में लोगों को सतर्क किया गया. सरकार ने पीआआई फैक्ट चेक के ट्विटर अकाउंट पर इस मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया और बताया कि ये दावा पूरी तरह से फर्जी है. सरकार ने स्पष्ट किया कि भारत सरकार की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है. पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर अकाउंट पर सरकार की ओर से इस दावे को पूरी तरह से फर्जी बताया गया है.
#FraudAlert
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 2, 2023
एक #Whatsapp मैसेज में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार सभी भारतीय यूजर को 'मुफ्त मोबाइल रिचार्ज योजना' के तहत 28 दिनों के लिए ₹239 का रिचार्ज दे रही है।#PIBFactCheck:
✔️यह दावा #फर्जी है
✔️भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है pic.twitter.com/oqW6nqNprH
इस तरह के मैसेज के जरिए डिजिटल फ्रॉड को अंजाम दिया जाता है. लोग फ्री के नाम पर किसी भी अनजान लिंक को क्लिक कर देते हैं और फिर परत दर परत सामने वाले के झांसे में आकर अपना नुकसान कर बैठते हैं. इस व्हाट्सएप मैसेज का हवाला देकर एक तरह से सरकार की ओर से लोगों को आगाह करने का प्रयास किया गया है कि इस तरह के दावों पर कतई भरोसा नहीं करें और किसी भी अनजान लिंक को क्लिक करने बचें.
डिजिटल फ्रॉड को रोकने के लिए जागरूकता और समझदारी बेहद जरूरी है. फैक्ट चेक के जरिए सरकार लोगों को यही बताना चाह रही है. इसके साथ ही ये भी जरूरी है कि जब भी आपके सामने इस तरह का कोई मैसेज आए, तो उसे बिना जांचे-परखे आगे कतई नहीं बढ़ाएं. आजकल मैसेज फॉरवर्ज करने की जो प्रवृत्ति दिख रही है, उसका फ्रॉड करने वाले भी फायदा उठाने की हमेशा ताक में रहते हैं.
ये भी पढें: