Girl Stunt Video: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होना आम बात है, ये एक ऐसा समंदर है जहां हजारों वीडियो रोजाना तैरते हुए दिखते हैं और लोग इनसे जमकर मजे भी लेते हैं. बाइक पर स्टंटबाजी के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं, पिछले दिनों भारत के कई हिस्सों से ऐसे वीडियो सामने आए थे जिनमें लड़का और लड़की बिना जान की परवाह किए बाइक पर अजीब हरकतें करते दिखे. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. जिसमें स्टंटबाजी करते-करते अचानक बाइक सवार लड़का और दो लड़कियां सड़क पर गिर जाती हैं. ये पूरी घटना पीछे से आ रहे बाइकर के हेलमेट में लगे कैमरे में कैद हो जाती है. 


वायरल वीडियो में क्या दिखा?
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की बाइक के साथ जबरदस्त स्टंट कर रही है. ये तेजी से बाइक को सांप की तरह लहरा रही है. इस दौरान बैकग्राउंड में पंछी बनूं उड़ती फिरूं... गाना चल रहा है. इस स्टंट के दौरान लड़की की बाइक पीछे से आ रही एक बाइक से टकरा जाती है, जिससे बाइक पर सवाल दो लड़कियां बुरी तरह सड़क पर गिर जाती हैं. इस वीडियो के कैप्शन में कई लोग लड़की को पापा की परी भी कह रहे हैं. कई यूजर्स के अकाउंट्स से दावा किया जा रहा है कि वीडियो भारत का है. 






क्या है असली सच?
अब वीडियो के असली सच की अगर बात करें तो ये वीडियो भारत का नहीं है. वायरल वीडियो में दिख रही लड़की भारतीय नहीं है और यहां की सड़कों पर ऐसी कोई घटना नहीं हुई. इस वायरल हो रहे वीडियो पर valegrau062 का वाटरमार्क लगा हुआ है. जो एक बाइकर का चैनल है और उसमें तमाम स्टंट के वीडियो शामिल हैं. इस चैनल से पता चलता है कि ये तमाम वीडियो ब्राजील के हैं. यानी भारत से इस वायरल वीडियो का कोई संबंध नहीं है. 


ये भी पढ़ें - बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंचे PM मोदी? जानें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सच