Fact Check: देश में बेरोजगारी पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है और युवा रोजगार की तलाश में संघर्ष कर रहे हैं. बेरोजगार युवाओं की संख्या में हर साल इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी बीच ऐसे युवाओं के लिए सरकारों की तरफ से अलग-अलग योजनाएं निकाली जाती हैं. जिससे बेरोजगारों को फायदा पहुंचता है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह के दावे किए जाते हैं. ऐसा ही एक दावा ये किया जा रहा है कि सरकार हर बेरोजगार युवा को मासिक भत्ता देने जा रही है. इसके लिए हर बेरोजगार को 6 हजार रुपये प्रतिमाह का भत्ता दिया जा रहा है. 


क्या है सोशल मीडिया का दावा
सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे की बात करें तो इसमें प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना का जिक्र किया गया है. व्हॉट्सऐप पर वायरल किए जा रहे इस मैसेज में लिखा है कि... "सरकार का नया फैसला, अब बेरोजगार युवाओं को 6 हजार रुपये हर महीने जीवन यापन के लिए दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को 6 हजार रुपये हर महीने दिए जाएंगे. अपने मोबाइल से ही अभी इस लिंक से रजिस्ट्रेशन कर अपना नाम जुड़वाएं."




क्या है दावे का सच?
अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे का सच आपको बताते हैं. अगर आपके मोबाइल में भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो इसे तुरंत डिलीट कर दें, क्योंकि ये पूरी तरह से फर्जी खबर है. सरकार ने ऐसी कोई भी योजना चलाने का ऐलान नहीं किया है, जिसके तहत बेरोजगार युवाओं को मासिक भत्ता दिए जाने की बात हो. पीआईबी ने भी इसे गलत बताया है. यानी 6 हजार रुपये हर महीने मिलने वाला दावा गलत है. आपके पास ऐसे मैसेज आने पर इसे आगे न बढ़ाएं, साथ ही भेजने वाले को भी इस बात की जानकारी दें. इस लिंक पर क्लिक करके आपका अकाउंट खाली हो सकता है. 


ये भी पढ़ें- Fact Check: वंदे भारत एक्सप्रेस को बनाने वाले अधिकारियों के खिलाफ चल रही है जांच? जानें इस वायरल दावे का सच