सोशल मीडिया के दौर में कई बार ये तय करना मुश्किल होता है कि कौन सी खबर सही है और क्या गलत है. रोजाना इस समंदर में कई ऐसे दावे तैरते नजर आते हैं, जिनका असलियत से कोई लेना-देना ही नहीं होता. एक ऐसा ही दावा सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें कहा जा रहा है कि अब देश में ब्लड के लिए ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी होगी, क्योंकि सरकार ने इसके लिए एक पैन इंडिया हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. जिससे आप जरूरत पड़ने पर ब्लड पा सकते हैं. 


क्या है वायरल हो रहा दावा
दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस तरह के दावे को लगातार शेयर कर रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि भारत सरकार ने रक्त की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पैन-इंडिया हेल्पलाइन नंबर 104 "ब्लड ऑन कॉल" लॉन्च किया है. जिसके तहत आपको महज चार घंटे में ब्लड मुहैया कराया जाएगा. इस दावे के साथ एक बोतल खून की कीमत भी लिखी है. साथ ही डिलीवरी करने का 100 रुपया अलग से चार्ज बताया गया है. इतना ही नहीं इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की अपील भी की जा रही है. 






क्या है दावे का सच?
अब इस दावे की सच्चाई से आपको वाकिफ करवाते हैं. दरअसल ये दावा पूरी तरह से फर्जी है. ब्लड के लिए सरकार की तरफ से ऐसी कोई योजना नहीं लॉन्च की गई है. साथ ही सरकार ने ऐसा कोई नंबर भी जारी नहीं किया है, जिससे ब्लड डिलीवरी होती है. पीआईबी ने भी इसका फैक्ट चेक किया है, जिसमें बताया गया है कि भारत सरकार ने ऐसी कोई सेवा शुरू नहीं की है. हालांकि कुछ राज्यों में इस नंबर का इस्तेमाल अलग-अलग हेल्पलाइन सेवा के लिए किया जाता है. यानी ब्लड बैंक को लेकर किया गया दावा पूरी तरह से गलत है. अगर आपके पास भी इस दावे से जुड़ा कोई पोस्ट आया है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें, साथ ही भेजने वाले को भी इस बात की जानकारी दें. 


ये भी पढ़ें- Fact Check: तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी श्रमिकों पर हमला किया गया? जानें वायरल दावे का सच