Electricity Bill Fact Check: सोशल मीडिया के इस जमाने में सही और गलत के फर्क को तय करना काफी कठिन हो गया है. इंटरनेट पर हर रोज तमाम ऐसे दावे नजर आते हैं, जिनका वास्तविक से दूर-दूर तक कोई मतलब नहीं होता है. इसी क्रम में एक ऐसा ही दावा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसमें कहा जा रहा है कि अब बिजली कटने को लेकर उपभोक्ताओं को बिल के परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि सरकार ने इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. जहां आप अपना बिजली बिल अपडेट कर सकते हैं. इसकी सच्चाई के बारे में हम आपको बताने वाले हैं.


क्या दावा हो रहा वायरल?
दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स एक लेटर को लेकर अपना-अपना दावा शेयर कर रहे हैं. इस लेटर में लिखा है कि 'प्रिय उपभोक्ता आपका बिजली कनेक्शन आज रात 09:00 बजे काट दिया जाएगा, क्योंकि आपका पिछले महीने का बिल अपडेट नहीं हुआ है, कृपया तुरंत हमारे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें- श्री देवेश जोशी. ऊर्जा मंत्रालय यह स्पष्ट करना चाहता है कि उपभोक्ता को हमेशा अपडेट रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाए. अब आप हमारे बिजली हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपना बिल अपडेट करें. अपने बिल को अपडेट करने के लिए हमारे बिजली हेल्पलाइन नंबर 0902-1356-866 पर कॉल करें. ऊर्जा मंत्रालय के हमारे आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब को फॉलो करें.


क्या है वायरल दावे की सच्चाई?
अब आपको इस वायरल दावे की सच्चाई से रूबरू करवाते हैं. दरअसल, ये दावा पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक है. बिजली बिल अपडेट करने के लिए सरकार की तरफ से कोई हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया है. इसको लेकर पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल में लेटर शेयर किया है. ट्वीट के कैप्शन में लिखा है कि एक फर्जी पत्र में दावा किया गया है कि उपभोक्ताओं को बिजली बिल काटने से बचने के लिए दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर अपना बिजली बिल अपडेट करना होगा. ऊर्जा मंत्रालय ने यह पत्र जारी नहीं किया है. अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी साझा करते समय सतर्क रहें.





इससे ये साबित हुआ है कि वायरल लेटर में बिजली बिल अपडेशन को लेकर किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है. यदि आपके पास भी इस दावे से जुड़ा कोई पोस्ट आया है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें. 


ये भी पढ़ें- Fact Check: DPS गोवा ने छात्राओं को बिकनी पहनकर स्कूल आने की नहीं दी है इजाजत, गलत दावे के साथ पोस्ट हो रहा वायरल