Fact Check: भारत सरकार दे रही है 28 दिन का फ्री मोबाइल रिचार्ज? जानें इस वायरल मैसेज का सच
Fact Check: वायरल मैसेज में लिखा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा फ्री मोबाइल रिचार्ज योजना के तहत सभी भारतीय यूजर को 239 का 28 दिन वाला रिचार्ज फ्री में देने का वादा किया है.
मोबाइल रिचार्ज को लेकर कंपनियां लगातार अलग-अलग ऑफर्स के साथ लोगों को लुभाती हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा होती है, कई बार तो कंपनी फ्री में डेटा और कॉलिंग के भी ऑफर लोगों को देती है. अब सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक दावा वायरल हो रहा है. जिसमें मुफ्त रिचार्ज की बात कही गई है. हालांकि इसमें किसी भी कंपनी का नाम नहीं है, बल्कि कहा जा रहा है कि भारत सरकार की तरफ से लोगों को मुफ्त रिचार्ज दिया जा रहा है.
क्या है वायरल दावा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे की बात करें तो इसमें एक स्क्रीनशॉट अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है. इस स्क्रीनशॉट में एक मैसेज लिखा है, जिसमें मुफ्त रिचार्ज की बात कही गई है. व्हॉट्सऐप पर वायरल हो रहे इस मैसेज में लिखा गया है- "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा फ्री मोबाइल रिचार्ज योजना के तहत सभी भारतीय यूजर को 239 का 28 दिन वाला रिचार्ज फ्री में देने का वादा किया है, तो अभी नीचे दिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करके अपने नंबर पर रिचार्ज करें. मैंने भी इससे अपना 28 दिन का फ्री रिचार्ज किया है, आप भी अभी नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके 28 दिन का फ्री रिचार्ज प्राप्त करें."
🚩SCAM ALERT🚩
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 14, 2023
एक #WhatsApp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा 'फ्री मोबाइल रिचार्ज योजना' के तहत सभी भारतीय यूजर्स को 28 दिन का रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है#PIBFactCheck
✅यह दावा #फ़र्ज़ी है।
✅केन्द्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। pic.twitter.com/HwZx0RJfy7
क्या है वायरल दावे का सच
अब इस वायरल दावे का सच आपको बताते हैं. दरअसल सरकार की तरफ से ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जाती है, जिसमें मुफ्त रिचार्ज मिलता हो. ये दावा पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी ने भी इसका फैक्ट चेक किया है. ये एक स्कैम है, अगर आपके पास भी इसी तरह का कोई मैसेज आया है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें. क्योंकि दिए गए लिंक पर अगर आप क्लिक करते हैं तो तुरंत आपका अकाउंट खाली हो सकता है. इसीलिए ऐसे मैसेज को फॉर्वर्ड करने से भी बचें और सामने वाले को भी इसकी जानकारी दें.
ये भी पढ़ें- Economic Crisis: 'भारत में नहीं होगी श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी स्थिति', रघुराम राजन ने की RBI की तारीफ